रांची: प्रदेश में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के ट्रेन और हवाई सेवा के विरोध पर बीजेपी ने उसे आड़े हाथों लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि दरअसल राज्य सरकार अपनी प्रशासनिक विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेन और हवाई सेवा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद केंद्र से आग्रह करते रहे, फिर ऐसे में इनके शुरू होने से विरोध का स्वर समझ नहीं आता.
नहीं हुई है प्रशासनिक तैयारी इसलिए नहीं चाहते शुरु हो ये सेवा
उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया है. ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से जो यात्री राज्य में आएंगे उनकी सही जांच और वाहन की सुविधा का सरकार समुचित प्रबंध नहीं कर पाई है. इसलिए अपने असफलता और नाकामी का ठीकरा वह केंद्र सरकार पर फोड़ने में जुटी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
बीजेपी हाइवे रिलीफ टीम ने अब तक बांटे 216990 फ़ूड पैकेट
वहीं, बीजेपी ने यह भी दावा किया कि अब तक पार्टी की हाईवे रिलीफ टीम के द्वारा 216990 लोगों के बीच फूड पैकेट बांटे गए हैं. वहीं क्वॉरेंटाइन रिलीफ टीम ने अब तक 53364 पैकेट बांटे हैं. सोमवार को पार्टी ने बताया कि विभिन्न हाईवे पर 216990 भोजन के पैकेट का वितरण किया गया है. साथ ही 173765 मास्क और 244975 पानी और जूस की बोतल में बांटी गई है. वहीं 11556 जोड़ी चप्पलें भी बांटी गई हैं, पार्टी ने दावा किया कि हाईवे रिलीफ टीम में 1438 कार्यकर्ता दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. वहीं 947 कार्यकर्ताओं की रिलीफ टीम ने प्रदेश के 2930 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अब तक 53364 खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए हैं. जिनमें भोजन, चूड़ा, सत्तू, बिस्किट, पानी शामिल है.