रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा शनिवार को दुमका में प्रेस वार्ता के दौरान दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने राज्य में बढ़ते बालात्कार की घटनाओं के लिए कोरोना संकट को जिम्मेवार ठहराया है. दीपक प्रकाश ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री का मानसिक दिवालियापन है. अपनी सरकार की विफलताओं और आगामी दो उपचुनाव में महाठगबंधन की होती हार को देखते हुए बौखलाहट में उलुल-जुलूल बातें कर रहे हैं.
दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के सवालों से घबरा गए हैं. उनका आत्मविश्वास जवाब दे रहा है, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बहु-बेटियों की इज्जत का बड़ा सवाल है. बलात्कार की घटना की पुनरावृत्ति इस सरकार के इरादे, सोच पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल तक जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम बलात्कार की घटना को बच्चों के समझाने-बुझाने तक ही सीमित रखना चाहते थे. अब तो मुख्यमंत्री ने इस पर और बड़ी मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि हर विफलता के लिए केंद्र पर दोषारोपण करने वाले मुख्यमंत्री ने बलात्कार की घटनाओं के लिए कोरोना को दोषी ठहरा दिया है.
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म की घटनाओं पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, लोगों की मनस्थिति में यह परिवर्तन शोध का विषय
उन्होंने आगे कहा कि महाठगबंधन का यही चरित्र है, हाथरस की घटना का पहाड़ खड़ा करने वालों को अपने शासन की घटनाएं छोटी लगती है और विचलित भी नहीं करती. जिन्हें राज्य में हर दिन 5 सामूहिक बलात्कार और हत्या, बेटी बहनों की इज्जत से खिलवाड़ की घटनाएं उद्वेलित नहीं करती. ऐसी सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद बेमानी है, जो अपनी जिम्मेवारी से भागता रहे और हर नाकामी के लिए दुसरों को दोषी ठहराते रहे.