रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत अब केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का झारखंड दौरा शुरू हो गया है. झारखंड बीजेपी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 अगस्त को रांची पहुंचकर बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
वहीं, तय कार्यक्रम के अनुसार बताया गया कि 30 और 31 अगस्त को उनका झारखंड प्रवास होना है. इस दौरान वह 30 अगस्त को दिन के 10:30 बजे रांची पहुंचेंगे. उसके बाद रांची से उनका लोहरदगा जाने का कार्यक्रम है. जहां वह शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे. लोहरदगा में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बूथ समिति के कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहां से नड्डा गुमला जाएंगे जहां उन्हें जनजातीय समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. फिर उसी दिन रांची लौट कर धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन पूजन का कार्यक्रम में शामिल होंगे.
भी देखें- रघुवर दास ने दिया हर 5 किलोमीटर पर कोऑपरेटिव बैंक खोलने का निर्देश, अटल क्लीनिक खोलने पर भी जोर
वहीं 31 अगस्त को नड्डा पलामू जाएंगे. उसी दिन वह इटखोरी और चतरा में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पलामू और गढ़वा जिले के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन डाल्टनगंज में आयोजित किया जाएगा. जहां नड्डा मौजूद रहेंगे. जबकि अपराहन 3:00 बजे वह चतरा जिले में पड़ने वाले इटखोरी में मां भद्रकाली के मंदिर में दर्शन करेंगे और उसी दिन शाम को दिल्ली वापस लौट जाएगें.