ETV Bharat / city

झारखंड में BJP की नई टीम का होना है गठन, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे दीपक प्रकाश

झारखंड में बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में दीपक प्रकाश बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर शाम में मुलाकात करेंगे और देर शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.

Deepak Prakash reached Delhi
बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. राज्यसभा सांसद बनने के बाद दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मी के साथ पहली बार दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा कि झारखंड में बीजेपी की नई टीम का गठन होना है.

सूत्रों के अनुसार, दीपक प्रकाश उसी सिलसिले में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और आला नेताओं से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. उनकी कोशिश है कि झारखंड में बीजेपी की एक मजबूत टीम बने, जिसमें अनुभवी और युवा नेताओं को जगह मिले. दीपक प्रकाश बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर शाम में मुलाकात करेंगे और देर शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात हो सकती है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लक्ष्मण गिलुआ को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसके बाद दीपक प्रकाश को अध्यक्ष बनाया गया. झारखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान है. लंबा अनुभव भी उनके पास है. झारखंड के तीनों पूर्व सीएम रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी से भी उनके अच्छे संबंध हैं.

नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. राज्यसभा सांसद बनने के बाद दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मी के साथ पहली बार दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा कि झारखंड में बीजेपी की नई टीम का गठन होना है.

सूत्रों के अनुसार, दीपक प्रकाश उसी सिलसिले में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और आला नेताओं से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. उनकी कोशिश है कि झारखंड में बीजेपी की एक मजबूत टीम बने, जिसमें अनुभवी और युवा नेताओं को जगह मिले. दीपक प्रकाश बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर शाम में मुलाकात करेंगे और देर शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात हो सकती है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लक्ष्मण गिलुआ को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसके बाद दीपक प्रकाश को अध्यक्ष बनाया गया. झारखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान है. लंबा अनुभव भी उनके पास है. झारखंड के तीनों पूर्व सीएम रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी से भी उनके अच्छे संबंध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.