ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: हटिया सीट से भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड

रांची की 7 विधानसभा सीटों में हटिया विधानसभा बेहद खास मानी जाती है. 2005 से 2014 के बीच हुए तीन चुनावों में भाजपा इस सीट को गंवाती आ रही है. वहीं, 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जेवीएम की टिकट से चुनाव जीतने के बाद नवीन जायसवाल ने अपने 6 विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

भाजपा विधायक नवीन जायसवाल
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 4:32 PM IST

रांची: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में रांची की हटिया सीट काफी हॉट मानी जाती है. हटिया विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित विधानसभा भवन है, इसके अलावा यहां जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और जगन्नाथ मंदिर भी है. यहां कुल मतदाता संख्या 405871 है जिनमें पुरुष मतदाता 212376 जबकि महिला मतदाता 193479 हैं.

विधायक नवीन जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड

राज्य गठन के बाद हटिया विधानसभा सीट हर पार्टी के लिए विशेष मायने रखती है.1985 से अबतक हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हटिया सीट पर सिर्फ भाजपा ही जीत की हैट्रिक लगा सकी है.1990 से 2000 के बीच के तीन चुनावों में भाजपा के रामजीलाल सारडा ने जीता था. हालांकि 1990 के चुनाव में वह जनता दल के बिरेंद्र सिंह ईश्वर से महज 212 वोट से जीत पाए थे, लेकिन 1995 के चुनाव में जनता दल के अभय कुमार सिंह को 13 हजार से ज्यादा और 2000 में राजद के अभय कुमार सिंह को 21 हजार वोट से पटखनी दी थी.

तीन चुनावों में सीट गवांती आई है भाजपा
2005 से 2014 के बीच हुए तीन चुनावों में भाजपा इस सीट को गंवाती आ रही है. 2005 के चुनाव में भाजपा ने रामजीलाल सारडा की जगह कृष्ण कुमार पोद्दार को प्रत्याशी बनाया था. जिन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी रातू महाराज के पुत्र गोपाल एसएन शाहदेव ने धूल चटा दी थी. इस हार से सबक लेकर भाजपा ने 2009 में एक बार फिर रामजीलाल सारडा को मैदान में उतारा. इस चुनाव में भी कांग्रेस के गोपाल एसएन शाहदेव ने ही जीत दर्ज की, लेकिन महज 25 वोट के अंतर से. जीत के इस मामूली अंतर को लेकर आज भी झारखंड में चर्चा होती है.

ये भी पढ़ें- JMM की बदलाव महारैली में जुटे नेता, कहा राज्य में इस बार बदलाव 'तय'

जेवीएम के 6 विधायक भाजपा से जुड़ें
फिलहाल, यह सीट भाजपा की है और इसका फैसला इसी साल स्पीकर के फैसले से हुआ है. दरअसल, 2014 में जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले नवीन जायसवाल अपनी पार्टी के छह विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने भाजपा की सीमा शर्मा को हराया था. जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव के बाद देखना है कि नवीन जायसवाल का मुद्दा इस चुनाव में उठता है या नहीं. हटिया विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख वोटर हैं. पिछले चुनाव में 29 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था, लेकिन 27 की जमानत जब्त हो गई थी.

रांची: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में रांची की हटिया सीट काफी हॉट मानी जाती है. हटिया विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित विधानसभा भवन है, इसके अलावा यहां जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और जगन्नाथ मंदिर भी है. यहां कुल मतदाता संख्या 405871 है जिनमें पुरुष मतदाता 212376 जबकि महिला मतदाता 193479 हैं.

विधायक नवीन जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड

राज्य गठन के बाद हटिया विधानसभा सीट हर पार्टी के लिए विशेष मायने रखती है.1985 से अबतक हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हटिया सीट पर सिर्फ भाजपा ही जीत की हैट्रिक लगा सकी है.1990 से 2000 के बीच के तीन चुनावों में भाजपा के रामजीलाल सारडा ने जीता था. हालांकि 1990 के चुनाव में वह जनता दल के बिरेंद्र सिंह ईश्वर से महज 212 वोट से जीत पाए थे, लेकिन 1995 के चुनाव में जनता दल के अभय कुमार सिंह को 13 हजार से ज्यादा और 2000 में राजद के अभय कुमार सिंह को 21 हजार वोट से पटखनी दी थी.

तीन चुनावों में सीट गवांती आई है भाजपा
2005 से 2014 के बीच हुए तीन चुनावों में भाजपा इस सीट को गंवाती आ रही है. 2005 के चुनाव में भाजपा ने रामजीलाल सारडा की जगह कृष्ण कुमार पोद्दार को प्रत्याशी बनाया था. जिन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी रातू महाराज के पुत्र गोपाल एसएन शाहदेव ने धूल चटा दी थी. इस हार से सबक लेकर भाजपा ने 2009 में एक बार फिर रामजीलाल सारडा को मैदान में उतारा. इस चुनाव में भी कांग्रेस के गोपाल एसएन शाहदेव ने ही जीत दर्ज की, लेकिन महज 25 वोट के अंतर से. जीत के इस मामूली अंतर को लेकर आज भी झारखंड में चर्चा होती है.

ये भी पढ़ें- JMM की बदलाव महारैली में जुटे नेता, कहा राज्य में इस बार बदलाव 'तय'

जेवीएम के 6 विधायक भाजपा से जुड़ें
फिलहाल, यह सीट भाजपा की है और इसका फैसला इसी साल स्पीकर के फैसले से हुआ है. दरअसल, 2014 में जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले नवीन जायसवाल अपनी पार्टी के छह विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने भाजपा की सीमा शर्मा को हराया था. जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव के बाद देखना है कि नवीन जायसवाल का मुद्दा इस चुनाव में उठता है या नहीं. हटिया विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख वोटर हैं. पिछले चुनाव में 29 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था, लेकिन 27 की जमानत जब्त हो गई थी.

Intro:Body:

BJP MLA naveen jaiswal report card from Sarath seat

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.