रांची: जिले की कांके विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर पिछले तीन दशक से भाजपा का कब्जा है. कांके विधानसभा रांची जिले की 7 सीटों में एक है. कांके डैम की वजह से पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है. गोंडा हिल्स की पहाड़ियों पर स्थित कांके डैम साफ स्वच्छ वातावरण की वजह से पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. वहीं देश का पहला मानसिक अस्पताल कांके में ही है. जितनी शांत यहां की आवोहवा है, उतनी ही गर्म यहां कि सियासत रही है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: खिजरी सीट से भाजपा विधायक राम कुमार पाहन का रिपोर्ट कार्ड
योजना तो आई पर काम नहीं हुआ: जनता
वहीं, कांके के वोटर्स के अनुसार विधायक जीतू चरण राम ने काम तो किया है, लेकिन दूरदराज के इलाके विकास से अछूते रह गए हैं. लोगों का कहना है कि विधायक योजना तो लाते हैं, लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती.