ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: कांके सीट से भाजपा विधायक जीतू चरण राम का रिपोर्ट कार्ड - विधायक डॉक्टर जीतू चरण राम

कांके विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर जीतू चरण राम दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने विधानसभा में काफी काम किया है और जो काम बचा है उसे भी पूरा करेंगे. वहीं उनके इस दावे को विपक्ष झूठ बता रहा है. कांग्रेस नेता का कहना है कि विधायक को अपने क्षेत्र में जनता का विरोध सहना पड़ता है.

जितू चरण राम
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 7:13 PM IST

रांची: जिले की कांके विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर पिछले तीन दशक से भाजपा का कब्जा है. कांके विधानसभा रांची जिले की 7 सीटों में एक है. कांके डैम की वजह से पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है. गोंडा हिल्स की पहाड़ियों पर स्थित कांके डैम साफ स्वच्छ वातावरण की वजह से पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. वहीं देश का पहला मानसिक अस्पताल कांके में ही है. जितनी शांत यहां की आवोहवा है, उतनी ही गर्म यहां कि सियासत रही है.

देखें स्पेशल स्टोरी
पिछली बार बीजेपी को मिली थी एकतरफा जीत
2014 के चुनाव में भाजपा ने रविदास समाज के होम्योपैथीक डॉक्टर जीतू चरण राम पर दांव आजमाया. मोदी लहर में जीतू चरण राम को जनता का भरपूर साथ मिला और उन्होंने पहली बार में ही रिकॉर्ड 59,408 वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की.
विधायक जीतू चरण राम से खास बातचीत
क्षेत्र में कुछ काम है अधूरा
पेशे से डॉक्टर जीतू ने जनता की नब्ज पहचानी और उनकी वर्षों पुरानी परेशानी को खत्म करने की ठानी. बकौल जीतू उनके विधायक बनने के बाद क्षेत्र में पानी, सड़क और बिजली की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकारा कि कुछ काम अब भी अधूरा है.
विधायक के काम से विपक्ष नहीं है संतुष्ट
जीतू चरण राम के इन दावों पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इलाके की जनता बेहद निराश है. भाजपा ने लोगों को ठगने का काम किया है और जनता अब आईना दिखाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: खिजरी सीट से भाजपा विधायक राम कुमार पाहन का रिपोर्ट कार्ड

योजना तो आई पर काम नहीं हुआ: जनता
वहीं, कांके के वोटर्स के अनुसार विधायक जीतू चरण राम ने काम तो किया है, लेकिन दूरदराज के इलाके विकास से अछूते रह गए हैं. लोगों का कहना है कि विधायक योजना तो लाते हैं, लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती.

रांची: जिले की कांके विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर पिछले तीन दशक से भाजपा का कब्जा है. कांके विधानसभा रांची जिले की 7 सीटों में एक है. कांके डैम की वजह से पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है. गोंडा हिल्स की पहाड़ियों पर स्थित कांके डैम साफ स्वच्छ वातावरण की वजह से पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. वहीं देश का पहला मानसिक अस्पताल कांके में ही है. जितनी शांत यहां की आवोहवा है, उतनी ही गर्म यहां कि सियासत रही है.

देखें स्पेशल स्टोरी
पिछली बार बीजेपी को मिली थी एकतरफा जीत
2014 के चुनाव में भाजपा ने रविदास समाज के होम्योपैथीक डॉक्टर जीतू चरण राम पर दांव आजमाया. मोदी लहर में जीतू चरण राम को जनता का भरपूर साथ मिला और उन्होंने पहली बार में ही रिकॉर्ड 59,408 वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की.
विधायक जीतू चरण राम से खास बातचीत
क्षेत्र में कुछ काम है अधूरा
पेशे से डॉक्टर जीतू ने जनता की नब्ज पहचानी और उनकी वर्षों पुरानी परेशानी को खत्म करने की ठानी. बकौल जीतू उनके विधायक बनने के बाद क्षेत्र में पानी, सड़क और बिजली की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकारा कि कुछ काम अब भी अधूरा है.
विधायक के काम से विपक्ष नहीं है संतुष्ट
जीतू चरण राम के इन दावों पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इलाके की जनता बेहद निराश है. भाजपा ने लोगों को ठगने का काम किया है और जनता अब आईना दिखाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: खिजरी सीट से भाजपा विधायक राम कुमार पाहन का रिपोर्ट कार्ड

योजना तो आई पर काम नहीं हुआ: जनता
वहीं, कांके के वोटर्स के अनुसार विधायक जीतू चरण राम ने काम तो किया है, लेकिन दूरदराज के इलाके विकास से अछूते रह गए हैं. लोगों का कहना है कि विधायक योजना तो लाते हैं, लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती.

Intro:Body:

रांची: जिले की कांके विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर पिछले तीन दशक से भाजपा का कब्जा है. कांके विधानसभा रांची जिले की 7 सीटों में एक है. कांके डैम की वजह से पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है. गोंडा हिल्स की पहाड़ियों पर स्थित कांके डैम साफ स्वच्छ वातावरण की वजह से पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. वहीं देश का पहला मानसिक अस्पताल कांके में ही है. जितनी शांत यहां की आवोहवा है, उतनी ही गर्म यहां कि सियासत रही है.

पिछले बार बीजेपी को मिली थी एकतरफा जीत

2014 के चुनाव में भाजपा ने रविदास समाज के होम्योपैथीक डॉक्टर जीतू चरण राम पर दांव आजमाया. मोदी लहर में जीतू चरण राम को जनता का भरपूर साथ मिला और उन्होंने पहली बार में ही रिकॉर्ड 59,408 वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की. 

क्षेत्र में कुछ काम है अधूरा

पेशे से डॉक्टर जीतू ने जनता की नब्ज पहचानी और उनकी वर्षों पुरानी परेशानी को खत्म करने की ठानी. बकौल जीतू उनके विधायक बनने के बाद क्षेत्र में पानी, सड़क और बिजली की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकारा कि कुछ काम अब भी अधूरा है. 

विधायक के काम से विपक्ष नहीं है संतुष्ट

जीतू चरण राम के इन दावों पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इलाके की जनता बेहद निराश है. भाजपा ने लोगों को ठगने का काम किया है और जनता अब आईना दिखाने का काम करेगी. 

योजना तो आई पर काम नहीं हुआ: जनता

वहीं कांके के वोटर्स के अनुसार विधायक जीतू चरण राम ने काम तो किया है, लेकिन दूरदराज के इलाके विकास से अछूते रह गए हैं. लोगों का कहना है कि विधायक योजना तो लाते हैं, लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 7, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.