रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी का सदस्यता अभियान राज्य भर में 497 स्थानों पर शनिवार को शुरू होने जा रहा है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम की राजधानी रांची में शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा करेंगे.
सदस्यता अभियान
राज्य में सदस्यता अभियान के प्रभारी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला मंडल के पदाधिकारी शामिल होकर सदस्यता अभियान को शुरु करेंगे.
सीएम जमशेदपुर में, केंद्रीय मंत्री गुमला में करेंगे शुरुआत
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर में टुंगरी टोला बूथ पर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गुमला के पालकोट इलाके में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह गुमला में मौजूद रहेंगे. वर्मा ने बताया कि सांसदों, राज्य के मंत्रियों, विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग इलाके में रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी को काम पर जाने से रोका, नहीं मानी तो पति ने दे दी जान
30 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
बता दें कि बीजेपी राज्य में 7 से 9 जुलाई तक सघन सदस्यता अभियान चलाएगी. पार्टी ने 30 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत अलग-अलग मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही पार्टी के सभी विधायकों को 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट भी दिया गया है.