रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक स्टेट बीजेपी हेडक्वार्टर में शनिवार को हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
65 प्लस के लक्ष्य पर भी चर्चा
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो कोर कमेटी के सदस्यों समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में यह पहली बैठक हो रही है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और संगठन की तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी के राज्य में 65 प्लस के लक्ष्य को लेकर स्टेटस पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दो दिनों में 5 बैठक करेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, बढ़ेगा राजनीतिक तापमान
कौन-कौन है बैठक में मौजूद ?
स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में आयोजित इस बैठक में माथुर, यादव समेत मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी राम विचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पार्टी के सांसद सुनील सिंह, लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय शामिल हैं.