रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के रांची स्थित आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की.
जल्द स्वस्थ होने की कामना
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मेडिका में चल रहा इलाज
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 26 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिम्स में भर्ती हुए थे. 3 दिन तक वहां इलाज के बाद उन्हें मेडिका में शिफ्ट किया गया था. वह हार्ट के भी मरीज हैं. इसलिए चिंता ज्यादा बनी हुई है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें- इस बार पूरे नौ दिन होगा नवरात्र, 58 साल बाद आया शुभ संयोग
सीएम हैं चिंतित
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका के चिकित्सकों से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद यह निर्णय लिया है कि उनके बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम बुलाई जाएगी. शिक्षा मंत्री के इलाज को लेकर डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के निर्णय के बाद यह तय किया गया कि दिल्ली से डॉक्टरों की टीम शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य का जांच करेगी.