रांची: रिम्स में लालू यादव से मुलाकात करने आज विधायक रामदेव यादव और टुन्ना पांडे पहुंचे. मुलाकात करने से पहले बेलहर विधायक रामदेव यादव ने कहा कि उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक होने के बाद पहली बार लालू जी से मुलाकात करने पहुंचे हैं, जहां उनके स्वास्थ्य का हाल जानेंगे और झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी प्राप्त करेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के 31 उम्मीदवारों ने की नॉमिनेशन फाइल, 13 ने खरीदे पेपर
वहीं, बिहार के सिवान जिला से भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे भी लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं. मुलाकात के बाद दुन्ना मीडिया से बचते हुए नजर आए. हालांकि उन्होंने कहा कि लालू यादव से उनके व्यक्तिगत संबंध है इसीलिए उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे और उनकी कोई राजनीतिक बातें नहीं हुई. भाजपा के एमएलसी होने के नाते लालू यादव से टुन्नाजी पांडे की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.