ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे पश्चिम बंगाल, रोड शो और रैली में हुए शामिल

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:54 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. सभी राजनीतिक पर्टियां बंगाल की सत्ता हासिल करने की होड़ में लगी है. पीएम सहित भाजपा के बड़े दिग्गज नेता लगातार बंगाल दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ कई रोड शो और रैलियां भी की.

babulal-marandi-visit-bengal
रैली को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी

रांची: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां सत्ता को हासिल करने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में फतह के बाद भारतीय जनता पार्टी अब बंगाल की डोर अपने हाथ में लेने को आतुर है. बीजेपी के कई दिग्गज महीनों से बंगाल में डेरा डाले हुए हैं. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता बंगााल जाकर विधानसभा को लेकर रैलियां कर रहे हैं. जिससे राजनीतिक गलियारों में गर्माहट है.

babulal-marandi-visit-bengal
रोड शो में बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें- साहिबगंज को सौगातः सीएम ने पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का किया शिलान्यास

इसी क्रम में बंगाल की पड़ोसी राज्य झारखंड के भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी स्थानीय नेताओं और विधायकों के साथ पश्चिम बंगाल पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि 'आमार सोनार बांग्ला" के सपने को भाजपा ही पूरा कर सकती है. तभी तो व्यापक जनसमूह के साथ श्री कृष्णा कल्याणी ने राज्य में कमल खिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. राज्य मंत्री देबोश्री चौधरी, अर्जुन सिंह, सांसद खगेन्द्र मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति उत्साह को दोगुना कर गया.

जनसभा को संबोधित करते उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की पहचान ही राम, कृष्ण, दुर्गा और मां काली से है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता दीदी को "जय श्री राम" से चिढ़ है. ये चिढ़ करोड़ों देशवासियों का अपमान है. बंगाल की जनता अब ऐसे नेता को बर्दाश्त नहीं करेगी और सत्ता से उतार कर ही दम लेगी.

रांची: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां सत्ता को हासिल करने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में फतह के बाद भारतीय जनता पार्टी अब बंगाल की डोर अपने हाथ में लेने को आतुर है. बीजेपी के कई दिग्गज महीनों से बंगाल में डेरा डाले हुए हैं. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता बंगााल जाकर विधानसभा को लेकर रैलियां कर रहे हैं. जिससे राजनीतिक गलियारों में गर्माहट है.

babulal-marandi-visit-bengal
रोड शो में बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें- साहिबगंज को सौगातः सीएम ने पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का किया शिलान्यास

इसी क्रम में बंगाल की पड़ोसी राज्य झारखंड के भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी स्थानीय नेताओं और विधायकों के साथ पश्चिम बंगाल पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि 'आमार सोनार बांग्ला" के सपने को भाजपा ही पूरा कर सकती है. तभी तो व्यापक जनसमूह के साथ श्री कृष्णा कल्याणी ने राज्य में कमल खिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. राज्य मंत्री देबोश्री चौधरी, अर्जुन सिंह, सांसद खगेन्द्र मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति उत्साह को दोगुना कर गया.

जनसभा को संबोधित करते उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की पहचान ही राम, कृष्ण, दुर्गा और मां काली से है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता दीदी को "जय श्री राम" से चिढ़ है. ये चिढ़ करोड़ों देशवासियों का अपमान है. बंगाल की जनता अब ऐसे नेता को बर्दाश्त नहीं करेगी और सत्ता से उतार कर ही दम लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.