रांची: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया तीन दिवसीय दौरे पर वुधवार को रांची पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश प्रभारी का जमकर स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिलीप सैकिया स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने खास तरीके से किया.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया का झारखंड दौरा, 1 सितंबर से तीन दिनों तक संगठन मजबूती पर करेंगे मंथन
अपने जन्मदिन के मौके पर संगठनात्मक कार्यो के लिए झारखंड पहुंचे दिलीप सैकिया ने कहा कि तीन दिनों के प्रवास में वे संगठन विस्तार और सरकार के विरुद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे. उन्होंने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, नियोजन नीति और ठप पड़े विकास कार्यों की आलोचना करते हुए बीजेपी द्वारा इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ने की बात कही.
तीन दिवसीय दौरे पर दिलीप सैकियासंगठन को धारदार बनाने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी दिलीप सैकिया का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रांची, लोहरदगा और सिमडेगा का भी दौरा कर दिलीप सैकिया कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम करेंगे. दिल्ली से रांची प्रदेश कार्यालय पहुंचे दिलीप सैकिया लोहरदगा जिला के जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए. 2 सितंबर को प्रदेश प्रभारी सिमडेगा जिला के कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे. वहीं, 3 सितंबर को वे रांची ग्रामीण जिला के कांके मंडल कार्यसमिति बैठक को संबोधित करने के बाद रांची ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा दिलीप सैकिया 2 सितंबर को रांची में आयोजित पार्टी विधायक दल की बैठक में भी भाग लेंगे. जिसमें पार्टी द्वारा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी 3 सितंबर की शाम रांची से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
भाजपा नेताओं में खुशी
प्रदेश प्रभारी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है. सांसद समीर उरांव ने दिलीप सैकिया के झारखंड प्रवास पर खुशी जताते हुए कहा कि इनके आगमन से संगठन विस्तार और पार्टी की रणनीति बनाने में सहुलियत होगी. वहीं, पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने भी प्रदेश प्रभारी के आगमन पर खुशी जताते हुए कहा है कि प्रदेश प्रभारी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक रणनीति बनाएंगे.
तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे के क्रम में दिलीप सैकिया पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और संगठन महामंत्री के साथ बैठक कर संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे और पार्टी की भावी कार्ययोजना पर मंथन भी करेंगे.