ETV Bharat / city

जेपीएससी में भ्रष्टाचार से झारखंड शर्मसार, पीटी परीक्षा मेधा घोटाले की सीबीआई से हो जांच- बीजेपी

जेपीएससी गठन के बाद से ही विवादों में रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BJP demanded a CBI inquiry into discrepancy in merit list of JPSC
जेपीएससी विवाद
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 6:51 PM IST

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पीटी परीक्षा के मेधा सूची में गड़बड़ी को लेकर आयोग पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार के रोज नए मिशाल कायम कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा विरोधी, रोजगार विरोधी राज्य सरकार मेधावी और प्रतिभावान छात्रों का शोषण कर रही है.


इसे भी पढे़ं: JPSC PT EXAM 2021: पीटी परीक्षा रद्द करने से जेपीएससी का इनकार, अभ्यर्थियों ने कहा- अब होगी आर-पार की लड़ाई

दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी पीटी घोटाला राज्य सरकार के इशारे पर हुआ है. हेमंत सरकार घोटाले का इतिहास रच रही है. जेपीएससी ने अपने नियमावली के धारा 30 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया है. नियमों में परीक्षा में पूरी पारदर्शिता, सभी परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट को सार्वजनिक करने का उल्लेख है. लेकिन राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग के अध्यक्ष ही जेपीएससी के नियमावली को अनावश्यक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है.

जेपीएससी मामले पर बीजेपी का सरकार पर निशाना

बीजेपी ने जेपीएससी अध्यक्ष पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीटी परीक्षा में छात्रों के क्रमवार उत्तीर्ण होने के सवाल पर जेपीएससी अध्यक्ष के जवाब के संबंध में कहा कि इसे अपरिहार्य कारण बताना और रिजल्ट को औपबंधिक बताना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पीटी घोटाला की जांच अध्यक्ष द्वारा करने की बात को हास्यास्पद बताया और कहा कि दूध की रखवाली बिल्ली नहीं कर सकती. उन्होंने पीटी को रद्द करते हुए इसकी जांच वर्तमान सीटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये कैसी जांच जिसमें मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरने की बात हो रही हो.

इसे भी पढे़ं: JPSC Controversy: बीजेपी विधायकों पर प्राथमिकी दर्ज होते ही सियासी संग्राम शुरू

छात्रों के साथ है बीजेपी


दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन का अधिकार है. लेकिन राज्य सरकार लाठी डंडे से अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है. युवाओं की आवाज दबाना चाहती है. एक तरफ जेपीएससी अध्यक्ष 23 तारीख को छात्रों को वार्ता के लिए बुलाते हैं. वहीं शांतिपूर्ण मार्च कर रहे छात्रों, जनप्रतिनिधियों पर पुलिस डंडे बरसाती है. इश मामले को लेकर भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि जेपीएससी ने पद को बेच दिया है. अब मुकदमों और डंडों से इसे छिपाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी छात्रों के साथ खड़ी है. हम सैकड़ों मुकदमा झेलने को तैयार हैं. लेकिन यह सरकार मुकदमा कर निर्दोष छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं करे.

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पीटी परीक्षा के मेधा सूची में गड़बड़ी को लेकर आयोग पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार के रोज नए मिशाल कायम कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा विरोधी, रोजगार विरोधी राज्य सरकार मेधावी और प्रतिभावान छात्रों का शोषण कर रही है.


इसे भी पढे़ं: JPSC PT EXAM 2021: पीटी परीक्षा रद्द करने से जेपीएससी का इनकार, अभ्यर्थियों ने कहा- अब होगी आर-पार की लड़ाई

दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी पीटी घोटाला राज्य सरकार के इशारे पर हुआ है. हेमंत सरकार घोटाले का इतिहास रच रही है. जेपीएससी ने अपने नियमावली के धारा 30 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया है. नियमों में परीक्षा में पूरी पारदर्शिता, सभी परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट को सार्वजनिक करने का उल्लेख है. लेकिन राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग के अध्यक्ष ही जेपीएससी के नियमावली को अनावश्यक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है.

जेपीएससी मामले पर बीजेपी का सरकार पर निशाना

बीजेपी ने जेपीएससी अध्यक्ष पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीटी परीक्षा में छात्रों के क्रमवार उत्तीर्ण होने के सवाल पर जेपीएससी अध्यक्ष के जवाब के संबंध में कहा कि इसे अपरिहार्य कारण बताना और रिजल्ट को औपबंधिक बताना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. दीपक प्रकाश ने जेपीएससी पीटी घोटाला की जांच अध्यक्ष द्वारा करने की बात को हास्यास्पद बताया और कहा कि दूध की रखवाली बिल्ली नहीं कर सकती. उन्होंने पीटी को रद्द करते हुए इसकी जांच वर्तमान सीटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये कैसी जांच जिसमें मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरने की बात हो रही हो.

इसे भी पढे़ं: JPSC Controversy: बीजेपी विधायकों पर प्राथमिकी दर्ज होते ही सियासी संग्राम शुरू

छात्रों के साथ है बीजेपी


दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन का अधिकार है. लेकिन राज्य सरकार लाठी डंडे से अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है. युवाओं की आवाज दबाना चाहती है. एक तरफ जेपीएससी अध्यक्ष 23 तारीख को छात्रों को वार्ता के लिए बुलाते हैं. वहीं शांतिपूर्ण मार्च कर रहे छात्रों, जनप्रतिनिधियों पर पुलिस डंडे बरसाती है. इश मामले को लेकर भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि जेपीएससी ने पद को बेच दिया है. अब मुकदमों और डंडों से इसे छिपाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी छात्रों के साथ खड़ी है. हम सैकड़ों मुकदमा झेलने को तैयार हैं. लेकिन यह सरकार मुकदमा कर निर्दोष छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं करे.

Last Updated : Nov 28, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.