रांची: झारखंड दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे द्वारा पंचायत चुनाव जीतने वाले लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण पद देने की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी ने एतराज जताया है. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल ने आज (5 मई) को राज्य निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत की है. इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
इसे भी पढें: पंचायत चुनाव 2022: सुर्खियों में चुनाव चिन्ह, कान की बाली से लेकर चप्पल के सहारे मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी
पंचायत चुनाव तक अविनाश पांडे के झारखंड आने पर प्रतिबंध की मांग: राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे भाजपा शिष्टमंडल ने पंचायत चुनाव खत्म होने तक कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को झारखंड आने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेताओं ने आयोग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने भाजपा शिष्टमंडल को विचारोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में भाजपा प्रदेश सचिव गुड्डू सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप शामिल थे.