रांची: गौरी लंकेश मडर केस में आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को बाघमारा के कतरास से गिरफ्तार किया गया है. ऋषिकेश को बेंगलुरू की एसआईटी की टीम ने कतरास से गिरफ्तारी की है. पुलिस ने उसके कमरे से कई धार्मिक पुस्तकों को भी बरामद किया है. जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने धनबाद पुलिस प्रशासन और बेंगलुरू के टीम को बधाई दी है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि पुलिस ने जिस तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वह काफी सराहनीय कार्य है. इस तरह के कार्य से पुलिस का कार्यशैली पर लोगों का भरोसा और भी पुख्ता हो जाता है. इसके साथ ही उन्होंने धनबाद पुलिस को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपियों की गिरफ्तारी से पूरे देश में झारखंड पुलिस का मान सम्मान बढ़ा है.
ये भी देखें- इंटरनेशनल इनरव्हील डे: इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने निकाली जागरूकता रैली
जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेश सात से आठ महीने पहले कतरास के एक पेट्रोल पंप में अपना पहचान बदलकर केयरटेकर के रूप में काम करता था. बता दें कि संध्या मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरू में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. जिसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तलाश जारी रखी और आरोपी को धर दबोचा.