ETV Bharat / city

रांची: BJP का संथाल परगना में 15 सीट जीतने का दावा, JMM ने कहा - हताश हैं सीएम रघुवर दास

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सोमवार को बीजेपी ने दावा किया है कि पार्टी संथाल परगना में 18 में से 15 सीट जीतने जा रही है. जबकि, जेएमएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से रघुवर दास सोरेन परिवार पर निशाना साध रहे हैं, उससे उनकी निराशा साफ झलकती है.

जेएमएम का बीजेपी पर पलटवार
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:17 PM IST

रांची: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संथाल परगना में सीएम रघुवर दास द्वारा शुरू किए गए जोहर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री की जनसभाओं में भीड़ इकठ्ठी हो रही है, उससे संथाल परगना के 18 में से 15 सीट जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा होगा.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है जब संथाल परगना में बीजेपी के मुख्यमंत्री का स्वागत इस तरह से हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जेएमएम का गढ़ समझे जाने वाले लिट्टीपाड़ा, बरहेट और शिकारीपाड़ा में भी मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है. इससे यह साफ हो गया है कि अब जेएमएम का किला यहां से ढहने जा रहा है.

ये भी पढ़ें - 30 सितंबर को राष्ट्रपति आएंगे रांची, आरयू के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

बड़ी उपलब्धि है स्थानीयता नीति पर कोर्ट का निर्णय
शाहदेव ने कहा कि रांची हाईकोर्ट ने स्थानीय नीति मामले में राज्य सरकार के फैसले को सही ठहरा कर विरोधियों को चुप करा दिया है. अब जेएमएम को लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वे लंबे से स्थानीय नीति की आड़ में राज्य के युवकों को गुमराह कर रहे थे.

जेएमएम ने किया पलटवार
जेएमएम केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे ने बीजेपी के इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से सीएम रघुवर दास संथाल परगना इलाके में सोरेन परिवार पर निशाना साध रहे हैं उससे साफ होता है कि वे कितने लाचार और हताश हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा कितनी असंयमित और अमर्यादित है यह बात जगजाहिर है. यदि उनके किसी भी आरोप में सच्चाई है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य में सबसे अधिक समय तक बीजेपी सत्ता में रही और ऐसे में दूसरे पर आरोप लगाना उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है.

रघुवर दास 19 सितंबर से हैं जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर
सीएम रघुवर दास 19 सितंबर से लगातार संथाल परगना के अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस यात्रा को गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 18 सितंबर को जामताड़ा से रवाना किया था.

रांची: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संथाल परगना में सीएम रघुवर दास द्वारा शुरू किए गए जोहर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री की जनसभाओं में भीड़ इकठ्ठी हो रही है, उससे संथाल परगना के 18 में से 15 सीट जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा होगा.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है जब संथाल परगना में बीजेपी के मुख्यमंत्री का स्वागत इस तरह से हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जेएमएम का गढ़ समझे जाने वाले लिट्टीपाड़ा, बरहेट और शिकारीपाड़ा में भी मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है. इससे यह साफ हो गया है कि अब जेएमएम का किला यहां से ढहने जा रहा है.

ये भी पढ़ें - 30 सितंबर को राष्ट्रपति आएंगे रांची, आरयू के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

बड़ी उपलब्धि है स्थानीयता नीति पर कोर्ट का निर्णय
शाहदेव ने कहा कि रांची हाईकोर्ट ने स्थानीय नीति मामले में राज्य सरकार के फैसले को सही ठहरा कर विरोधियों को चुप करा दिया है. अब जेएमएम को लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वे लंबे से स्थानीय नीति की आड़ में राज्य के युवकों को गुमराह कर रहे थे.

जेएमएम ने किया पलटवार
जेएमएम केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे ने बीजेपी के इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से सीएम रघुवर दास संथाल परगना इलाके में सोरेन परिवार पर निशाना साध रहे हैं उससे साफ होता है कि वे कितने लाचार और हताश हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा कितनी असंयमित और अमर्यादित है यह बात जगजाहिर है. यदि उनके किसी भी आरोप में सच्चाई है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य में सबसे अधिक समय तक बीजेपी सत्ता में रही और ऐसे में दूसरे पर आरोप लगाना उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है.

रघुवर दास 19 सितंबर से हैं जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर
सीएम रघुवर दास 19 सितंबर से लगातार संथाल परगना के अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस यात्रा को गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 18 सितंबर को जामताड़ा से रवाना किया था.

Intro:बाइट 1 प्रतुल शाहदेव प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
बाइट 2 विनोद पांडे केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता झामुमो
इससे जुड़ा कुछ वीडियो रैप से गया है।

रांची। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के संताल परगना इलाके में शुरू किए गए जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है। पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि जिस तरीके से उस इलाके में मुख्यमंत्री की जन सभाओं में भीड़ इकट्ठी हो रही है उससे संताल में 18 में से 15 सीट हासिल करने का बीजेपी का लक्ष्य जरूर पूरा होगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब बीजेपी के मुख्यमंत्री को इस तरह का स्वागत संताल परगना इलाके में हो रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ समझे जाने वाले लिट्टीपाड़ा, बरहेट और शिकारीपाड़ा इलाके में भी मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है। शाहदेव ने कहा कि इससे यह साफ हो गया कि अब प्रमुख विपक्षी दल का किला आगामी विधानसभा चुनाव में ढहने जा रहा है।


Body:स्थानीयता नीति पर कोर्ट का निर्णय, बड़ी उपलब्धि
शाहदेव ने कहा कि इसके अलावा झारखंड हाईकोर्ट में स्थानीय नीति मामले में राज्य सरकार के निर्णय को सही ठहरा कर विरोधियों को चुप करा दिया है। उन्होंने कहा कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। शाहदेव ने कहा कि लंबे समय से झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थानीय नीति की आड़ में राज्य के युवकों को गुमराह करती आ रही थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आर्डर के बाद अब इस तरह की सारी अटकलें समाप्त हो जानी चाहिए।

झामुमो ने किया पलटवार, कहा कार्रवाई करें सीएम
वहीं झामुमो ने बीजेपी के दावे पर पलटवार किया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री संताल परगना इलाके में जाकर सोरेन परिवार पर निशाना साध रहे हैं, उससे साफ होता है कि वह कितने लाचार और हताश हैं।


Conclusion:उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कितने संयमित और मर्यादित हैं यह किसी से छुपा नहीं है। पूरे राज्य और देश के लोग मुख्यमंत्री की भाषा को अच्छी तरीके से जानते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके किसी भी आरोप में सच्चाई है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे अधिक समय तक बीजेपी सत्ता में रही और ऐसे में विपक्षी दल के मुखिया पर राजनीतिक आरोप लगाना उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है।

19 सितंबर से हैं सीएम जोहार जान आशीर्वाद यात्रा पर
मुख्यमंत्री 19 सितंबर से लगातार संथाल परगना के अलग-अलग इलाकों में लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं और जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अब तक जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में कई जनसंवाद कार्यक्रम और जनसभाएं की। इस यात्रा को गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 18 सितंबर को जामताड़ा से रवाना किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को सोमवार की शाम तक राजधानी लौटना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.