गिरिडीह: झारखंड की सीमा पर स्थित चतरो बाजार से देवरी थाना की पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. संदिग्ध व्यक्ति को चतरो साप्ताहिक हाट से पकड़ा गया है. उसके पास एक हथियार होने की बात कही जा रही है. हालांकि हथियार कौन सा है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.
देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने संदिग्ध को हिरासत में लेने की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा है कि आगे मामले की जांच हो रही है. बताया जाता है कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके तहत छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक युवक मौके पर से फरार हो गया जबकि एक को दबोच लिया गया.
नक्सल प्रभावित रहा है इलाका
बता दें कि बिहार की सीमा से सटा यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित रहा है. कभी इस इलाके में नक्सलियों की मर्जी से ही बाजार खुलता था. हालांकि अब वह स्थिति नहीं है. यह इलाका पहले से शांत है. यह इलाका बिहार की सीमा से भी सटा है, ऐसे में इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि के साथ-साथ शराब तस्करों की भी सरगर्मी रहती है.
चंद किलोमीटर के बाद जमुई जिले का चकाई थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है और शराब तस्कर मौके की तलाश में रहते हैं. ऐसे में संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चा चल रही है. इलाके हर कोई इसी संदिग्ध की बात कर रहा है. लोगों को बस इंतजार है कि आखिर पुलिस कब तक खुलासा करती है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति के पास से बरामद हथियार असली है या नकली, इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को काटा दांत, महिला नेता पर आरोप
ये भी पढ़ें: खेत में काम करने गए थे घर वाले, पड़ोसी के घर मिली युवती की लाश