छोटू भुइयां हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - CHOTU BHUIYAN MURDER
गढ़वा में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छह दिन पहले व्यक्ति की हत्या की गई थी.
Published : Dec 18, 2024, 12:30 PM IST
गढ़वा: जिले में बुजुर्ग छोटू भुइयां हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को छोटू भुइयां उर्फ छोटू भगत की हत्या हुई थी. जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से पकड़ा है.
झाड़ फूंक के चक्कर में हुई थी हत्या
पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि छोटू भुइयां झाड़ फूंक का काम किया करता था. उसके पड़ोस की एक महिला अक्सर बीमार रहा करती थी. आरोपियों को शक था की इसी के वजह से हमेशा बीमार रहती है. इसके चलते लोगों ने बजुर्ग को जंगल में बुलाया और तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर छोटू भुइयां की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस केस का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तीन धारदार हथियार भी बरामद किए हैं. गढ़वा की बात की जाए तो अक्सर डायन बिसाही के मामले सामने आते रहते हैं, क्योंकि सुदूर क्षेत्रों में लोग आज भी झाड़ फूंक में विश्वास रखते हैं, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती रहती है.
ये भी पढ़ें: गढ़वा में संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद, मौत की वजह का पता लगा रही पुलिस
ये भी पढ़ें: गढ़वा में चार अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, कांडी बाजार में हथियार लहराकर फैला रहे थे दहशत