रांची: सीएए और एनआरसी के विरोध करते हुए कई संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आवाहन किया है. बंदी की तैयारी को लेकर रांची एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि बंदी की सूचना कई समर्थकों और संगठनों ने दी है. सूचना मिलने के बाद रांची जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है ताकि किसी भी तरह की कोई सुरक्षा को लेकर चूक न हो सके.
ये भी देखें- देशद्रोह के आरोपी शरजील को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, दिल्ली लाया जाएगा
गौरतलब है कि एनआरसी का विरोध देश के हर कोने में देखा जा रहा है. जिसको लेकर बुधवार को भारत बंद का भी आवाहन किया गया है. वहीं झारखंड के लोहरदगा में भी सीएए और एनआरसी को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण देखा गया है. ऐसे में झारखंड की सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी चौकस है. इसके साथ ही बंदी को लेकर बुधवार को राजधानी के हर चौक चौराहे पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी.