ETV Bharat / city

पूजा पंडालों में घूम रहे पॉकेटमारों से हो जाएं सावधान, कई लोग हो चुके हैं शिकार - गिरोह में बच्चे और महिलाएं शामिल

रांची के पूजा पंडालों की भीड़ के बीच पॉकेटमार सक्रिय हैं. जो पलक झपकते ही मोबाइल और पर्स उड़ा रहे हैं. शहर के सहर के कई पूजा पंडालों से लोगों ने इस तरह की शिकायक दर्ज कराई है. इस गिरोह मे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 3:25 AM IST

रांची: शहर में पूजा पंडालों की भीड़ के बीच पॉकेटमार सक्रिय हैं. जो पलक झपकते ही मोबाइल और पर्स उड़ा रहे हैं. शहर के मेन रोड, दुर्गाबाटी, बकरी बाजार, रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख पूजा पंडालों में पॉकेटमार मौका मिलते ही सेंध लगा रहे हैं. अब तक शहर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी-मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

गिरोह में नाबालिग बच्चे और महिलाएं शामिल
शहर के पंडालों के आसपास और भीड़-भाड़ में पॉकेटमारी के लिए सक्रिय गिरोह में अधिकांश नाबालिग बच्चे और महिलाएं हैं. जिनपर लोग शक भी नहीं करते, बच्चों और महिलाओं से चोरी करवाने वाला गिरोह सक्रिय है. कोतवाली और लोअर बाजार थाने में मोबाइल उड़ाने वाले नाबालिग को हिरासत में भी लिया है. हालांकि उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

धुर्वा में घर में चोरी
रांची के धुर्वा डीटी-2448 निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार शनिवार को पूजा पंडाल घूमने गया था. इस दौरान घर में ताला बंद था, ताला बंद रहने के दौरान चोर उनके घर की शीट काटकर घुसे और नकद और गहने उड़ा लिया. इसे लेकर सुरेंद्र प्रसाद ने धुर्वा पुलिस को सूचना दी है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय पर मामला दर्ज, दोनों नेताओं पर यौन शोषण का आरोप

बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय
दुर्गा पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ जुटने की वजह से बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय हैं. ये वैसी जगहों पर बाइक की चोरी करते हैं, जहां से बाइक चोरी कर भागने का रास्ता है. हालांकि पुलिस ने शहर के हर उन पंडालों और बाइक चोरी की संभावाना वाली जगहों पर विशेष निगरानी रख रही है. उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

बंद घर भी निशाने पर, बाइक दस्ता रख रही नजर
पूजा के दौरान लोग अपने घरों में ताला बंद कर दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान चोरों के निशाने पर बंद घर होते हैं. हालांकि इन चोरों से निबटने के लिए रांची पुलिस ने अलग-अलग मोहल्लों में बाइक दस्ते को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है. थानों की गश्ती दल भी नजर रख रही है. इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर कामयाब हो रहे हैं. हालांकि रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि टाइगर जवानों को गली-मोहल्ले में भी गश्त करने की हिदायत दी गई है.

रांची: शहर में पूजा पंडालों की भीड़ के बीच पॉकेटमार सक्रिय हैं. जो पलक झपकते ही मोबाइल और पर्स उड़ा रहे हैं. शहर के मेन रोड, दुर्गाबाटी, बकरी बाजार, रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख पूजा पंडालों में पॉकेटमार मौका मिलते ही सेंध लगा रहे हैं. अब तक शहर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी-मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

गिरोह में नाबालिग बच्चे और महिलाएं शामिल
शहर के पंडालों के आसपास और भीड़-भाड़ में पॉकेटमारी के लिए सक्रिय गिरोह में अधिकांश नाबालिग बच्चे और महिलाएं हैं. जिनपर लोग शक भी नहीं करते, बच्चों और महिलाओं से चोरी करवाने वाला गिरोह सक्रिय है. कोतवाली और लोअर बाजार थाने में मोबाइल उड़ाने वाले नाबालिग को हिरासत में भी लिया है. हालांकि उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

धुर्वा में घर में चोरी
रांची के धुर्वा डीटी-2448 निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार शनिवार को पूजा पंडाल घूमने गया था. इस दौरान घर में ताला बंद था, ताला बंद रहने के दौरान चोर उनके घर की शीट काटकर घुसे और नकद और गहने उड़ा लिया. इसे लेकर सुरेंद्र प्रसाद ने धुर्वा पुलिस को सूचना दी है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय पर मामला दर्ज, दोनों नेताओं पर यौन शोषण का आरोप

बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय
दुर्गा पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ जुटने की वजह से बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय हैं. ये वैसी जगहों पर बाइक की चोरी करते हैं, जहां से बाइक चोरी कर भागने का रास्ता है. हालांकि पुलिस ने शहर के हर उन पंडालों और बाइक चोरी की संभावाना वाली जगहों पर विशेष निगरानी रख रही है. उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

बंद घर भी निशाने पर, बाइक दस्ता रख रही नजर
पूजा के दौरान लोग अपने घरों में ताला बंद कर दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान चोरों के निशाने पर बंद घर होते हैं. हालांकि इन चोरों से निबटने के लिए रांची पुलिस ने अलग-अलग मोहल्लों में बाइक दस्ते को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है. थानों की गश्ती दल भी नजर रख रही है. इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर कामयाब हो रहे हैं. हालांकि रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि टाइगर जवानों को गली-मोहल्ले में भी गश्त करने की हिदायत दी गई है.

Intro:सावधान- पूजा पंडालों में घूम रहे हैं पॉकेटमार , कहीं आप भी ना हो जाए इनके शिकार ,दो दर्जन से ज्यादा लोग हो चुके हैं शिकार


शहर में पूजा पंडालों की भीड़ के बीच पॉकेटमार-चोर सक्रिय हैं। ये पलक झपकते ही मोबाइल और पर्स उड़ा रहे हैं। शहर के मेन रोड, दुर्गाबाटी, बकरी बाजार, रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख पूजा पंडालों में पॉकेटमार मौका मिलते ही सेंध लगा रहे हैं। अब तक  शहर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी-मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कई ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराया है। शहर के पंडालों के आसपास और भीड़-भाड़ में पॉकेटमारी के लिए सक्रिय गिरोह में अधिकांश नाबालिग बच्चे और महिलाएं हैं। जिनपर लोग शक भी नहीं करते। बच्चों और महिलाओं से चोरी करवाने वाला गिरोह सक्रिय है। कोतवाली और लोअर बाजार थाने में मोबाइल उड़ाने वाले नाबालिग को हिरासत में भी लिया है। हालांकि उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

धुर्वा में घर मे चोरी
रांची के धुर्वा डीटी-2448 निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार शनिवार को पूजा पंडाल घूमने गया था। इस दौरान घर में ताला बंद था। ताला बंद रहने के दौरान चोर उनके घर की शीट काटकर घुसे और नकद और गहने उड़ा लिया। इसे लेकर सुरेंद्र प्रसाद ने धुर्वा पुलिस को सूचना दी है।

बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय

दुर्गा पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ जुटने की वजह से बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय हैं। ये वैसी जगहों पर बाइक की चोरी करते हैं, जहां से बाइक चोरी कर भागने का रास्ता है। हालांकि पुलिस ने शहर के हर उन पंडालों और बाइक चोरी की संभावाना वाली जगहों पर विशेष निगरानी रख रही है। उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।


बंद घर भी निशाने पर, बाइक दस्ता रख रही नजर

पूजा के दौरान लोग अपने घरों में ताला बंद कर दर्शन के लिए जाते हैं। इस दौरान चोरों के निशाने पर बंद घर होते हैं। हालांकि इन चोरों से निबटने के लिए रांची पुलिस ने अलग-अलग मोहल्लों में बाइक दस्ते को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है। थानों की गश्ती दल भी नजर रख रही है।  इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर कामयाब हो रहे हैं हालांकि रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि टाइगर जवानों को गली मोहल्ले में भी गश्त करने की हिदायत दी गई है।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.