रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओंकारनाथ सिंह ने गुरूवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न रिसर्च फार्म का निरीक्षण किया. फार्म में लगी रबी फसलों में गेहू, चना, तीसी और सरसों फसल की कटाई, दौनी और भंडारण में प्रगति की जानकारी ली. इसके साथ ही फार्म में मौजूद कर्मियों को खेतों में नमी की स्थिति को देखते हुए खेतों को तैयार शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी खरीफ फसलों की शोध गतिविधियों को रिसर्च फार्म में बिना देरी किए ससमय किया जा सके.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पद की मर्यादा का सम्मान रखिए
कुलपति ने फसलों की कटाई पर जताया संतोष
भ्रमण में कुलपति ने पाया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न रिसर्च फार्म फील्ड में रबी फसलों की कटाई का कार्य पूरा हो चुका है. ससमय फसलों की कटाई पर संतोष जताया. उन्होंने फसलों की दौनी में मौसम का विशेष ख्याल रखने और विभिन्न फसलों के अनाज भंडारण के मानकों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विवि परिसर में आम के बागों का भी निरीक्षण किया.
दाने-दाने का है महत्त्व
कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में अनाज के हर एक दाने का विशेष महत्त्व है. वैश्विक महामारी की आपदा की इस स्थिति से लड़ने में मेडिकल साइंस की तरह एग्रीकल्चरल साइंस की महत्ता है. लोगों को स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए दवा के साथ खाद्यान उत्पादन और इसकी उपलब्धता बनाये रखने की आवश्यकता है, जिसके लिए एग्रीकल्चरल साइंस के शोध कार्यो को अनवरत बनाये रखना होगा.
कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश
कुलपति ने रिसर्च फार्म के कार्यो से जुड़े सभी कर्मियों को सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन, डबल मास्क का धारण और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आलोक में राज्य सरकार के जारी दिशा- निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया. भ्रमण के दौरान कुलपति के सचिव एचएन दास भी मौजूद रहे.