रांची: जमशेदपुर पश्चिम सीट से विधायक बने बन्ना गुप्ता हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं. बन्ना गुप्ता पहली बार 2009 में कांग्रेस की टिकट पर जीतकर विधायक बने थे.
1985 से की राजनीति की शुरूआत
बन्ना गुप्ता ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत1985 में जनता दल से की थी. फिर युवा संघर्ष समिति के बाद 1992 में वह समाजवादी जनता पार्टी में चले गये. इसके बाद इन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर 2005 का विधानसभा का चुनाव लड़ा. चुनाव हार कर बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में रघुवर कैबिनेट के 5 मंत्रियों के खिलाफ पीआइएल, सीबीसी जांच की मांग
2019 में दूसरी बार बने विधायक
इस दौरान वे कई बार चुनाव भी लड़े और कई पार्टियों में अलग-अलग पदों पर रहे. बाद में जेवीएम से फिर सपा में चले गये. वहीं इसके बाद 2009 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस से लड़ा और जीता. लेकिन 2014 में हार गए फिर 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता.