ETV Bharat / city

बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक, बंधु तिर्की हुए शामिल

बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक में विधायक बंधु तिर्की हुए शामिल. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने की. वहीं कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

Bankers meeting, bandhu Tirkey, Mandar assembly, बैंकर्स की बैठक, बंधु तिर्की, मांडर विधानसभा
बैंकर्स की बैठक
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:33 PM IST

बेड़ो,रांची: बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में मनरेगा भवन में की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने की. बैठक में बंधु तिर्की ने बैंक प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से लोन, बैंक परेशानी, उनका हल के साथ बेरोजगार युवक-युवतियों, गरीब और छोटे किसानों के लिए नई लाभकारी योजना तलाशने का निर्देश दिया.

लापुंग और नरकोपी में नए ब्रांच खोलने के निर्देश
वहीं, बंधु तिर्की ने जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा को लापुंग और नरकोपी में नए ब्रांच खोलने के विकल्प तलाशने का भी निर्देश दिया. बैठक में लापुंग प्रखंड के बैंक प्रतिनिधि के नहीं आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को रांची कोर्ट से समन जारी, 22 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

'आम जनता के साथ भी करें बैठक'
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बैंक लोगों को सेवा देने का काम करती है, बैंक एक परिवार के रूप में है, जिसकी जिम्मेवारी महत्वपूर्ण है. अग्रणीय जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बैंककर्मियों को बैंक में लगे सीसीटीवी के फोटो चेक करते रहने, लोन चेक करते रहने, सुरक्षा गार्ड का विजिट पर हस्ताक्षर कराने और महीने में एक बार आमजनों के साथ बैठक कर बैंक की योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने की बात कही.

बेड़ो,रांची: बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में मनरेगा भवन में की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने की. बैठक में बंधु तिर्की ने बैंक प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से लोन, बैंक परेशानी, उनका हल के साथ बेरोजगार युवक-युवतियों, गरीब और छोटे किसानों के लिए नई लाभकारी योजना तलाशने का निर्देश दिया.

लापुंग और नरकोपी में नए ब्रांच खोलने के निर्देश
वहीं, बंधु तिर्की ने जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा को लापुंग और नरकोपी में नए ब्रांच खोलने के विकल्प तलाशने का भी निर्देश दिया. बैठक में लापुंग प्रखंड के बैंक प्रतिनिधि के नहीं आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को रांची कोर्ट से समन जारी, 22 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

'आम जनता के साथ भी करें बैठक'
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बैंक लोगों को सेवा देने का काम करती है, बैंक एक परिवार के रूप में है, जिसकी जिम्मेवारी महत्वपूर्ण है. अग्रणीय जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बैंककर्मियों को बैंक में लगे सीसीटीवी के फोटो चेक करते रहने, लोन चेक करते रहने, सुरक्षा गार्ड का विजिट पर हस्ताक्षर कराने और महीने में एक बार आमजनों के साथ बैठक कर बैंक की योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने की बात कही.

Intro:बेड़ो,मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स की बैठक विधायक बंधु तिर्की उपस्थिति में मनरेगा भवन के हाँल में शनिवार को किया गया,बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने किया, बैठक में बंधु तिर्की ने बैंक प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से लोन, बैंक परेशानी, उनका हल के साथ बेरोजगार युवक-युवतियों, गरीब व छोटे किसानों के लिए नयी लाभकारी योजना तलाशने का निर्देश दिया, वही उन्होंने अग्रणीय जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा को लापुंग और नरकोपी में नये ब्रांच खोलने के विकल्प तलाशने का निर्देश दिया, बैठक में लापुंग प्रखंड केे बैंक प्रतिनिधि नहीं आने पर स्पष्टीकरण निकालने का निर्देश दिया,
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बैंक लोगों को सेवा देने का काम करती है, बैंक एक परिवार के रूप में है,जिसकी जिम्मेवारी महत्वपूर्ण है। बैंक माॅडल ऐसा हो जिससे किसान, गरीब, बेरोजगारों को लाभ पहुंच। बैंक में भीड़ कम हो इसके लिए अधिक से अधिक बैंक मित्र (बीसी) बनाने और माह में एक बार बीसी केन्द्रों का दौरा करने की बात कही। वहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को बैंक लोन से कैसे रोजगार मिले, केसीसी लोन वास्तविक किसानों को कैसे मिले, किसानों के लिए बैंक क्या-क्या योजना देगी, बैंक के लाभकारी योजना का जानकारी ग्रामीणों को कैसे मिले इस पर मंथन करने का निर्देश दिये,बैठक में मौजूद अग्रणीय जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बैंक कर्मियों को बैंक में लगे सीसीटीवी के फोटो चेक करते रहने, लोन चेक करते रहने, सुरक्षा गार्ड का विजिट पर हस्ताक्षर कराने और महीने में एक बार आमजनों के साथ बैठकर बैंक के योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने की बात कही, मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पूर्व प्रमुख मोद्दसिर हक,सुनिल कच्छप,पंचु मिंज,अल्पसंख्यक मोर्चा के परवेज आलम, प्रो0 करमा उरांव, शमसाद आलम, मनकु कुजूर,मीडिया प्रभारी मीर मुस्लीम, कृषि पदाधिकारी कालिंदर साहू सहित बेड़ो, ईटकी, लापुंग, मांडर, चान्हों के बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे,Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.