रांचीः नवंबर महीने में दीपावली, छठ और गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहार हैं. इसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. नवंबर में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि कुछ राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट अलग हो सकती है. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल है. आप भी बैंकिंग संबंधित काम समय पर निपटाने के लिए इन छुट्टियों के बारे में जान लें.
ये भी पढ़ें-आपको भनक लगे बिना ही बैंक काटते हैं कई तरह की फीस, जानिये किस-किस तरीके से कटती है आपकी जेब ?
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव के कारण बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
3 नवंबर: नरक चतुर्दशी को लेकर बेंगलुरु में बैंक बंद.
4 नवंबर: दिवाली और काली पूजा होने की वजह से बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रखे जाएंगे.
5 नवंबर: गोवर्धन पूजा पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
6 नवंबर: भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती और निंगोल चाकोबा के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद है.
7 नवंबर: रविवार की साप्ताहिक छुट्टी.
10 और 11 नवंबर: छठ महापर्व की वजह से बिहार और झारखंड के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
12 नवंबर: वांगला उत्सव मनाने के लिए शिलॉन्ग में बैंक बंद.
13 नंवबर: महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे.
14 नवंबर: रविवार की साप्ताहिक छुट्टी.
19 नवंबर: गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
21 नवंबर: रविवार की साप्ताहिक छुट्टी.
22 नवंबर: कनकदास जयंती पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर: सेंग कुट्सनेम के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रखे जाएंगे.
27 नवंबर: महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे.
28 नवंबर: रविवार की साप्ताहिक छुट्टी.
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप अपने बैंक के काम समय पर निपटा सकेंगे. इसके साथ ही बेवजह ब्रांच के चक्कर लगाने से भी बचेंगे.