ETV Bharat / city

पीडीएस दुकानदारों पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप, बंधु तिर्की ने डीसी को लिखा पत्र

शिकायतें आ रही हैं कि एक ही परिवार के कई लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं सरकार की योजना के तहत 10-10 किलो चावल ले रहे हैं. वहीं पीडीएस दुकानदारों पर भी राशन वितरण में भी अनियमितता की बातें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे को पत्र लिखा गया है.

MLA Bandhu Tirkey, PDS Grain, Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, jharkhand lockdown, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, विधायक बंधु तिर्की, पीडीएस अनाज
मांडर विधायक बंधु तिर्की
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:53 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न रहे. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी राशन कार्डधारी और राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले समेत जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से 10 किलो चावल देने की योजना चलाई है. लेकिन अब शिकायतें आ रही हैं कि एक ही परिवार के कई लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे हैं. इस मसले की ओर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है.

देखें पूरी खबर
त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार को सुझाव भी देते हुए कहा कि जिस तरह से पड़ोसी राज्य बिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले लोगों के लंबित आवेदन की स्वीकृति दी गई है, ऐसे में झारखंड में जिन लोगों का तकनीकी कारणों से राशन कार्ड निर्गत नहीं हो पाया है उस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- चंद पैसों के लिए फायदा उठा रहे समाज के दुश्मन, अब एंबुलेंस चेकिंग को मजबूर हुई पुलिस

सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत
साथ ही एक ही परिवार बिना कार्ड के राशन उठाए जाने की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सरकार को परेशानी हो सकती है. इस पर खाद्य आपूर्ति विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है. क्योंकि अगर एक ही परिवार के लोग 10-10 किलो राशन अलग-अलग लेंगे, तो राशन बांटने वाले लोगों को भी परेशानी होगी. वहीं, ऐसे समय में जनता को नहीं समझाया जा सकता है, सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: सुरीली आवाज में लोगों को जागरूक कर रहा चरवाहा, दूर रह कर रहें पास



विधायक ने डीसी को लिखा पत्र
साथ ही पीडीएस दुकानदारों पर भी राशन वितरण में भी अनियमितता की बातें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे को पत्र लिखा गया है. ताकि जरूरतमंदों को सही राशन मुहैया हो सके. पत्र में यह भी लिखा गया है कि दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलनी चाहिए. क्योंकि उन्हें भी समय पर पीडीएस दुकानदार राशन मुहैया नहीं करा रहे हैं.

रांची: कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न रहे. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी राशन कार्डधारी और राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले समेत जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से 10 किलो चावल देने की योजना चलाई है. लेकिन अब शिकायतें आ रही हैं कि एक ही परिवार के कई लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे हैं. इस मसले की ओर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है.

देखें पूरी खबर
त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिएमांडर विधायक बंधु तिर्की ने इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार को सुझाव भी देते हुए कहा कि जिस तरह से पड़ोसी राज्य बिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले लोगों के लंबित आवेदन की स्वीकृति दी गई है, ऐसे में झारखंड में जिन लोगों का तकनीकी कारणों से राशन कार्ड निर्गत नहीं हो पाया है उस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- चंद पैसों के लिए फायदा उठा रहे समाज के दुश्मन, अब एंबुलेंस चेकिंग को मजबूर हुई पुलिस

सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत
साथ ही एक ही परिवार बिना कार्ड के राशन उठाए जाने की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सरकार को परेशानी हो सकती है. इस पर खाद्य आपूर्ति विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है. क्योंकि अगर एक ही परिवार के लोग 10-10 किलो राशन अलग-अलग लेंगे, तो राशन बांटने वाले लोगों को भी परेशानी होगी. वहीं, ऐसे समय में जनता को नहीं समझाया जा सकता है, सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: सुरीली आवाज में लोगों को जागरूक कर रहा चरवाहा, दूर रह कर रहें पास



विधायक ने डीसी को लिखा पत्र
साथ ही पीडीएस दुकानदारों पर भी राशन वितरण में भी अनियमितता की बातें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे को पत्र लिखा गया है. ताकि जरूरतमंदों को सही राशन मुहैया हो सके. पत्र में यह भी लिखा गया है कि दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलनी चाहिए. क्योंकि उन्हें भी समय पर पीडीएस दुकानदार राशन मुहैया नहीं करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.