रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और दोबारा लापरवाही न हो इसके लिए त्वरित निर्देश जारी किए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज को क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद बिना जांच रिपोर्ट आए ही भेज देना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है, इसे संज्ञान में लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर जाने की मांगी अनुमति, केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र
ऐसे में उन्होंने कहा है कि जांच प्रक्रिया पूरे किए बिना क्वॉरेंटाइन से छुट्टी दे देना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन परिस्थितियों में राज्य हित में दूरदर्शिता संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि महामारी काल में इस प्रकार की लापरवाही फिर से न हो और संबंधित विभागीय लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निर्देश देना चाहिए और इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.