ETV Bharat / city

रांचीः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, की संज्ञान लेने की मांग - Bandhu Tirkey

विधायक बंधु तिर्की ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज को क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद बिना जांच रिपोर्ट आए ही भेज देने के मामले में संज्ञान लेने की बात कही.

Bandhu Tirkey wrote a letter to the CM
बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:25 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:02 PM IST

रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और दोबारा लापरवाही न हो इसके लिए त्वरित निर्देश जारी किए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज को क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद बिना जांच रिपोर्ट आए ही भेज देना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है, इसे संज्ञान में लेना चाहिए.

Bandhu Tirkey wrote a letter to the CM
बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उन्होंने कहा है कि रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के कारांजी गांव के 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया था. यह सभी बेड़ो प्रखंड के 4 गांव के 11 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर 22 मार्च को गांव लौटे थे. जिनको खेलगांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा गया और जांच के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दूसरी रिपोर्ट के आने से पहले ही उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं संक्रमित मरीज घर लौटने के बाद अपनी पत्नी, दो पुत्र और आस पड़ोस के अलावा गांव के कई लोगों के संपर्क में आया है और 19 अप्रैल को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर जाने की मांगी अनुमति, केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र

ऐसे में उन्होंने कहा है कि जांच प्रक्रिया पूरे किए बिना क्वॉरेंटाइन से छुट्टी दे देना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन परिस्थितियों में राज्य हित में दूरदर्शिता संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि महामारी काल में इस प्रकार की लापरवाही फिर से न हो और संबंधित विभागीय लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निर्देश देना चाहिए और इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और दोबारा लापरवाही न हो इसके लिए त्वरित निर्देश जारी किए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज को क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद बिना जांच रिपोर्ट आए ही भेज देना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है, इसे संज्ञान में लेना चाहिए.

Bandhu Tirkey wrote a letter to the CM
बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उन्होंने कहा है कि रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के कारांजी गांव के 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया था. यह सभी बेड़ो प्रखंड के 4 गांव के 11 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर 22 मार्च को गांव लौटे थे. जिनको खेलगांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा गया और जांच के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दूसरी रिपोर्ट के आने से पहले ही उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं संक्रमित मरीज घर लौटने के बाद अपनी पत्नी, दो पुत्र और आस पड़ोस के अलावा गांव के कई लोगों के संपर्क में आया है और 19 अप्रैल को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर जाने की मांगी अनुमति, केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र

ऐसे में उन्होंने कहा है कि जांच प्रक्रिया पूरे किए बिना क्वॉरेंटाइन से छुट्टी दे देना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन परिस्थितियों में राज्य हित में दूरदर्शिता संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि महामारी काल में इस प्रकार की लापरवाही फिर से न हो और संबंधित विभागीय लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निर्देश देना चाहिए और इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : May 23, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.