रांची: शिक्षा का स्तर ऊंचा उठे और बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसे ध्यान में रखते हुए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को जिला स्कूल में डीओ और डीएसई समेत पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रोड मैप बनाया है. जिसके तहत जल्द ही रांची में शिक्षाविद के सुझाव के लिए उच्चस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
काम करने की जरूरत
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड के अंतर्गत आने वाले तमाम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में क्या बेहतर प्रयास किए जा सकते हैं और कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है, इसे लेकर काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- अब RJD भी झारखंड में CAA का करेगा विरोध, 21 जनवरी को पैदल मार्च
प्राथमिक विद्यालयों में कई समस्याएं
बंधु तिर्की ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में प्राथमिक विद्यालयों में कई समस्याएं सामने आई हैं. जिसको लेकर के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक यहां शिक्षा जैसे मामले को बेहतर नहीं किया जाएगा, तब तक वे यहां के लोगों को न्याय नहीं दिला पाएंगे.
ये भी पढ़ें- सिक्किम के गवर्नर पहुंचे जमशेदपुर, कहा- देश के विकास में समाज अपना सहयोग दें
उच्चस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा में जो भी समस्याएं आ रही हैं उसको लेकर योजना तैयार की जा रही है. जिसे फरवरी में इंप्लीमेंट किया जाएगा. साथ ही इसको लेकर के जो सुझाव आएंगे उसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा. बंधु तिर्की ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए पदाधिकारियों की एक अच्छी टीम तैयार करने की जरूरत है जो बेहतर काम कर सके. साथ ही प्रखंड के सभी शिक्षकों के साथ बैठक करके शिक्षाविद के सुझाव के लिए उच्चस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.