ETV Bharat / city

Bajrang Punia bronze medal: बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, झारखंड के सीएम सहित कई नेताओं ने दी बधाई

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इनकी जीत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने बधाई दी है.

Bajrang Punia bronze meda
Bajrang Punia bronze meda
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 6:03 PM IST

रांची: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इनकी जीत पर पूरे भारत में खुशी का माहौल है. झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन ने भी बंजरंग को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है.

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके साथ ही तोक्यो में जारी खेलों के महाकुंभ में भारत के 6 पदक हो गए हैं. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाखिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को एकतरफा मुकाबले में पटखती देते हुए 8-0 से हरा दिया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने बधाई देते हुए अपने ट्विटर अकाुंट पर लिखा 'टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं. देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है'

  • टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी @BajrangPunia को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं। देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।#Olympics #Wrestling pic.twitter.com/nFZSKzGVzX

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा 'कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को बधाई. देश को अपने खिलाड़ियों पर नाज है.'

  • कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को बधाई। देश को अपने खिलाड़ियों पर नाज है । @BajrangPunia #TokyoOlympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/0h55zkawJT

    — Arjun Munda (@MundaArjun) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं बजरंग पूनिया

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का जन्म 26 फरवरी, 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ. बजरंग के पिता का नाम बलवान सिंह पूनिया है. इनके पिताजी भी एक पेशेवर पहलवान रहे हैं. इनकी माता का नाम ओमप्यारी हैं और इनके भाई का नाम हरिंदर पूनिया है. अगर ये कहा जाए कि बजरंग को कुश्ती विरासत में मिली तो गलत नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: निक्की प्रधान को राज्य सरकार की सौगात, मिलेगी 50 डिसमिल जमीन, गांव की भी चमकेगी किस्मत

बजरंग की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई. सात साल की उम्र में कुश्ती शुरू की और उन्हें उनके पिता द्वारा बहुत सहयोग मिला. जिसके बाद बजरंग ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. बजरंग पूनिया ने भारतीय रेलवे में टिकट चेकर (TTE) का भी काम किया. अब वही बजरंग दुनियाभर में भारत देश का नाम ऊंचा कर रहा है.

रांची: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इनकी जीत पर पूरे भारत में खुशी का माहौल है. झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन ने भी बंजरंग को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है.

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके साथ ही तोक्यो में जारी खेलों के महाकुंभ में भारत के 6 पदक हो गए हैं. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाखिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को एकतरफा मुकाबले में पटखती देते हुए 8-0 से हरा दिया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने बधाई देते हुए अपने ट्विटर अकाुंट पर लिखा 'टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं. देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है'

  • टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी @BajrangPunia को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं। देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।#Olympics #Wrestling pic.twitter.com/nFZSKzGVzX

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा 'कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को बधाई. देश को अपने खिलाड़ियों पर नाज है.'

  • कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को बधाई। देश को अपने खिलाड़ियों पर नाज है । @BajrangPunia #TokyoOlympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/0h55zkawJT

    — Arjun Munda (@MundaArjun) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं बजरंग पूनिया

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का जन्म 26 फरवरी, 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ. बजरंग के पिता का नाम बलवान सिंह पूनिया है. इनके पिताजी भी एक पेशेवर पहलवान रहे हैं. इनकी माता का नाम ओमप्यारी हैं और इनके भाई का नाम हरिंदर पूनिया है. अगर ये कहा जाए कि बजरंग को कुश्ती विरासत में मिली तो गलत नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: निक्की प्रधान को राज्य सरकार की सौगात, मिलेगी 50 डिसमिल जमीन, गांव की भी चमकेगी किस्मत

बजरंग की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई. सात साल की उम्र में कुश्ती शुरू की और उन्हें उनके पिता द्वारा बहुत सहयोग मिला. जिसके बाद बजरंग ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. बजरंग पूनिया ने भारतीय रेलवे में टिकट चेकर (TTE) का भी काम किया. अब वही बजरंग दुनियाभर में भारत देश का नाम ऊंचा कर रहा है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.