रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को देश के विभिन्न हिस्सों में झारखंड प्रवासी केंद्र खोलने का सुझाव दिया है. इस बाबत मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंगलवार को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के पास एक एक मजदूर का डाटा उनके हुनर के हिसाब से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की पूरी विवरण के साथ डाटा बनाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन महानगरों या शहरों को चिन्हित कर वहां झारखंड प्रवासी केंद्र खोलने की जरूरत है.
मुंबई समेत अन्य राज्यों में खुले केंद्र
उन्होंने कहा कि मुंबई, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में प्रवासी केंद्र खोला जा सकता है. मरांडी ने कहा कि अपने प्रदेश के मजदूरों के लिए एक स्थल होगा जहां सभी अपनी परेशानियों को साझा करेंगे, उनसे मजदूर जुड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि कई देशों में संचालित प्रवासी केंद्रों में इस व्यवस्था को अपनाया गया है. इसके साथ ही किसी भी आपदा के वक्त इस प्रकार की अफरा-तफरी एवं भागमभाग की संभावना की गुंजाइश काफी हद तक कम होगी.
ये भी पढ़ें- 2016 के राज्यसभा चुनाव के हार्स ट्रेडिंग की होगी दोबारा जांच, विधायक सरयू राय ने जताई खुशी
उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल ने जो सबक दिया है उस राज्य को सीख लेने की जरूरत है. मरांडी ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार बेरोजगारी के मामले में देश में झारखंड को पहले स्थान पर बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च में यह दर 8.2% थी जो कोरोना संकट के इस 2 माह में बढ़कर 59.2% हो गई है. यह देश के लिए चिंता का विषय है ऐसे में राज्य सरकार को कदम उठाने चाहिए.