ETV Bharat / city

बाबूलाल मरांडी ने रंगदारी का ऑडियो ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना, कहा- झारखंड पुलिस से जांच की उम्मीद बेमानी

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. अपने ट्विटर पर कई ऑडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Babulal Marandi targets cm hemant soren on viral audio
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:59 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ऑडियो शेयर किया जिस ऑडियो में एक आदमी दूसरे आदमी से कह रहा है 'हम बसंत सोरेन के आदमी है 40 लाख रुपये दे दो नहीं तो जैसे काला मनोज को शूट किए वैसे ही तुमको भी शूट कर देंगे'

बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर 4 ट्वीट किया है. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, इससे भी बदतर क़ानून व्यवस्था हो सकती है क्या? अगर ये आडियो सही है तो इस राज्य का अब भगवान ही मालिक है. मामले में सीधे आपके परिवार के नाम का इस्तेमाल किया गया है.

Babulal Marandi targets cm hemant soren on viral audio
साभार ट्विटर

दूसरा ट्वीट

झारखंड पुलिस झारखंड पुलिस और झारखंड डीजीपी के भरोसे जांच की उम्मीद बेमानी है. आप इस मामले की जांच एनआईए से कराईये.

तीसरा ट्वीट

अगर आरोप गलत है तो झारखंड सीएमओ को निष्पक्ष जांच करवा मुजरिम को सख्त सजा दिलवाना चाहिए ताकि ऐसा दुस्साहस फिर से कोई नहीं दिखाये.

चौथा ट्वीट

क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे? अगर नहीं तो क्यों?

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ऑडियो शेयर किया जिस ऑडियो में एक आदमी दूसरे आदमी से कह रहा है 'हम बसंत सोरेन के आदमी है 40 लाख रुपये दे दो नहीं तो जैसे काला मनोज को शूट किए वैसे ही तुमको भी शूट कर देंगे'

बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर 4 ट्वीट किया है. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, इससे भी बदतर क़ानून व्यवस्था हो सकती है क्या? अगर ये आडियो सही है तो इस राज्य का अब भगवान ही मालिक है. मामले में सीधे आपके परिवार के नाम का इस्तेमाल किया गया है.

Babulal Marandi targets cm hemant soren on viral audio
साभार ट्विटर

दूसरा ट्वीट

झारखंड पुलिस झारखंड पुलिस और झारखंड डीजीपी के भरोसे जांच की उम्मीद बेमानी है. आप इस मामले की जांच एनआईए से कराईये.

तीसरा ट्वीट

अगर आरोप गलत है तो झारखंड सीएमओ को निष्पक्ष जांच करवा मुजरिम को सख्त सजा दिलवाना चाहिए ताकि ऐसा दुस्साहस फिर से कोई नहीं दिखाये.

चौथा ट्वीट

क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे? अगर नहीं तो क्यों?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.