रांची: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार के एहतियातन उपाय को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को घेरा है. शनिवार को मरांडी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी दुनियां सचेत दिख रही है. वहीं, झारखंड सरकार की कार्यशैली को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें इस महामारी को लेकर तनिक भी चिंता नहीं है.
मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार की सर्तकता केवल बयानबाजी और बैठकों तक ही सीमित नजर आ रही है. जमीन पर सरकार की कोई तैयारी नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना है कि झारखंड में कोरोना की जांच के लिए एक भी केंद्र उपलब्ध नहीं है. जानकारी तो यहां तक मिल रही है कि सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बात तो दूर वहां पदस्थापित चिकित्सकों और कर्मियों के लिए मास्क तक उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन को सता रहा कोरोना का डर, शहर के सारे कार्यक्रम रद्द
केंद्र सरकार कोरोना से निपटने को लेकर पूरी मुस्तैद दिख रही है. वहीं, कई राज्य भी सर्तकता को लेकर हर मुकम्मल प्रयास में जुटे हैं. 12 राज्यों में तो स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं, परंतु झारखंड सरकार इस मामले में अब भी उदासीन है. कोरोना को हल्के में लेना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों में अविलंब आकलन कर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भय का वातावरण समाप्त हो.