रांची: मॉनसून सत्र को लेकर अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित होकर मॉनसून सत्र को लेकर तैयारियों की तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया, 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले मॉनसून सत्र को सफल आयोजन को लेकर इस बार कोविड-19 के विशेष प्रबंधन की जरूरत है. इस लिहाज से सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए मॉनसून सत्र सुचारू रूप से चले इसको लेकर आश्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें- दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण
बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि मॉनसून का यह सत्र काफी छोटा है ऐसे में कई जन मुद्दे जो लोग से जुड़े होते हैं. वह सदन में उठते हैं इसको लेकर विधानसभा आहूत करने को लेकर जितनी भी तैयारियां होती है. उन तमाम तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी और विधानसभा के इस मॉनसून सत्र को लेकर कमोबेश तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.