रांची: राजधानी में रामनवमी को लेकर लोगों में उत्साह है. 2 सालों के बाद रांची में मनाये जा रहे रामनवमी को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी भी श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया रामनवमी को लेकर विशेष अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. जिसमें आसपास के तमाम अखाड़ाधारियों को अपने शस्त्र विद्या के प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: - रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट जारी, शहर में इन वाहनों की होगी नो एंट्री
कोरोना गाइडलाइन के तहत रामनवमी मनाने की अपील: श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से रामनवमी नहीं मनाया गया. इसलिए इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ रामनवमी मनायी जाएगी. उन्होंने कहा कि तमाम राम भक्तों से आग्रह है वे कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करते हुए कार्यक्रम में शिरकत करें. उन्होंने बताया कि अष्टमी जुलूस रात्रि में निकाला जाएगा जिसे पूरे गांव में घुमाया जाएगा. वही 10 अप्रैल को नवमी झंडा मिलन समारोह बाजार टाड में किया जाएगा, इसके अलावे निर्धारित रूट के तहत बाइक जुलूस भी निकाला जाएगा. विजयदशमी के दिन 11 अप्रैल को दुर्गा मंदिर प्रांगण में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता किया जाएगा जहां पर विभिन्न अखाड़ा धारियों को आमंत्रित किया गया है जो बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगे.
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार: श्री श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि खिलाड़ियों को प्राइज के तौर पर बंपर पुरस्कार के रूप बड़ा शील्ड ,डंका, तलवार और नगद 5100 रुपये इनाम दिया जाएगा. प्रथम पुरस्कार के रुप में एक बडा शील्ड एक डंका,तलवार,और नगद 4100 सहयोग राशि दिया जाएगा. द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक बड़ा शील्ड,एक डंका ,तलवार और 3100 रुपए नगद दिया जाएगा, और तृतीय पुरस्कार के रुप में एक शिल्ड एक डंका, तलवार और 2100 रुपये दिया जाएगा. इसके साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा धारियों को श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया की ओर से विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा. इसके साथ ही अस्त्र शास्त्र चालन प्रतियोगिता को लेकर श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया आसपास के तमाम अखाड़ा धारियों को आमंत्रण करती है कि वह आकर अपने बेहतर से बेहतर खेल का प्रदर्शन करें.