ETV Bharat / city

सिल्ली तीरंदाजी केंद्र के तीरंदाज सौरभ गिरि का भारतीय सेना में चयन, खेल जगत में खुशी की लहर - सिल्ली तीरंदाज केंद्र के सौरभ गिरि का भारतीय सेना में चयन

बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के युवा तीरंदाज सौरभ कुमार गिरि का चयन भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है. भारतीय सेना में योगदान के लिए बीआरसी दानापुर के लिए सौरभ कुमार गिरि मंगलवार को रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले सौरभ ने प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षक सुदेश महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है.

Saurabh Giri
सौरभ गिरि
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 9:29 PM IST

रांची: झारखंड के खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट फुटबॉल हॉकी के आलावा तीरंदाजी के क्षेत्र में भी यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के लिए खुशखबरी है. बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के युवा तीरंदाज सौरभ कुमार गिरि का चयन भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है.

Saurabh Giri
सौरभ गिरि
तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के युवा तीरंदाज सौरभ कुमार गिरि का चयन भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है. तीरंदाज सौरभ गिरि एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तीरंदाजी को लेकर भी काफी जज्बा है. तीरंदाजी में इनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है, तीरंदाजी खेल में कम उम्र में ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है. इसी कड़ी में खेल कोटे से भारतीय सेना में उनका चयन हुआ है. सौरव स्थानीय पत्रकार विष्णु गिरि के पुत्र हैं. भारतीय सेना में योगदान के लिए बीआरसी दानापुर के लिए सौरभ गिरि मंगलवार को रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले सौरभ ने प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षक सुदेश महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है. साथ ही अपने खेल प्रशिक्षक प्रकाश राम और सुशील महतो से भी आशीष लिया है .

ये भी पढ़ें- DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले के बाद भी जारी नहीं हुआ मूवमेंट आर्डर, बाबूलाल ने उठाया मुद्दा


सौरभ रिकवर स्पर्धा के शानदार खिलाड़ी हैं. सौरभ से पहले भी इस प्रशिक्षण केंद्र के दर्जनों खिलाड़ी सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों में अपना योगदान दे रहे हैं. सौरभ के चयन पर प्रशिक्षकों, केंद्र के तीरंदाजोंं और खेल प्रेमियों ने बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

रांची: झारखंड के खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट फुटबॉल हॉकी के आलावा तीरंदाजी के क्षेत्र में भी यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के लिए खुशखबरी है. बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के युवा तीरंदाज सौरभ कुमार गिरि का चयन भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है.

Saurabh Giri
सौरभ गिरि
तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के युवा तीरंदाज सौरभ कुमार गिरि का चयन भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है. तीरंदाज सौरभ गिरि एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तीरंदाजी को लेकर भी काफी जज्बा है. तीरंदाजी में इनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है, तीरंदाजी खेल में कम उम्र में ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है. इसी कड़ी में खेल कोटे से भारतीय सेना में उनका चयन हुआ है. सौरव स्थानीय पत्रकार विष्णु गिरि के पुत्र हैं. भारतीय सेना में योगदान के लिए बीआरसी दानापुर के लिए सौरभ गिरि मंगलवार को रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले सौरभ ने प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षक सुदेश महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है. साथ ही अपने खेल प्रशिक्षक प्रकाश राम और सुशील महतो से भी आशीष लिया है .

ये भी पढ़ें- DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले के बाद भी जारी नहीं हुआ मूवमेंट आर्डर, बाबूलाल ने उठाया मुद्दा


सौरभ रिकवर स्पर्धा के शानदार खिलाड़ी हैं. सौरभ से पहले भी इस प्रशिक्षण केंद्र के दर्जनों खिलाड़ी सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों में अपना योगदान दे रहे हैं. सौरभ के चयन पर प्रशिक्षकों, केंद्र के तीरंदाजोंं और खेल प्रेमियों ने बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 9:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.