रांची: झारखंड के खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट फुटबॉल हॉकी के आलावा तीरंदाजी के क्षेत्र में भी यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के लिए खुशखबरी है. बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के युवा तीरंदाज सौरभ कुमार गिरि का चयन भारतीय सेना में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है.
ये भी पढ़ें- DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले के बाद भी जारी नहीं हुआ मूवमेंट आर्डर, बाबूलाल ने उठाया मुद्दा
सौरभ रिकवर स्पर्धा के शानदार खिलाड़ी हैं. सौरभ से पहले भी इस प्रशिक्षण केंद्र के दर्जनों खिलाड़ी सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों में अपना योगदान दे रहे हैं. सौरभ के चयन पर प्रशिक्षकों, केंद्र के तीरंदाजोंं और खेल प्रेमियों ने बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.