ETV Bharat / city

रांची के अंजनी कुमार सहाय को नियुक्त किया मारीतानिया का राजदूत - मारीतानिया का राजदूत रांची का अंजनी कुमार सहाय

राजधानी रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार सहाय को अफ्रीकन देश मॉरितानिया का राजदूत नियुक्त किया गया है. वर्तमान में 2 देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.

anjani kumar sahai appointed as ambassador of mauritania
अंजनी कुमार सहाय
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:10 PM IST

रांची: जिला के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार सहाय को अफ्रीकन देश मॉरितानिया का राजदूत नियुक्त किया गया है. 8 अप्रैल 2021 को उन्होंने पदभार ग्रहण किया है.

ये भी पढ़ें- जून में होगी आकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा, 18 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची में जन्म और शिक्षा भी की पूरी
अंजनी कुमार सहाय का जन्म और शिक्षा दीक्षा रांची में हुआ है. उनके पिता डॉ. केएन सहाय रांची विश्वविद्यालय के मानव शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष थे. उन्होंने बिशप वेस्टकॉट और संत एंथोनी स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की है. इसके बाद उन्होंने संत जेवियर कॉलेज से आर्ट्स में इंटर पास किया है. वहीं दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से यूजी और पीजी की पढ़ाई पूरी की है. 8 अप्रैल 2021 को मॉरितानिया के राष्ट्रपति मोहम्मद उल्द गाजवानी को मॉरितानिया के राष्ट्रपति भवन में आयोजित पारंपरिक समारोह में अपना प्रत्यक्ष पत्र सौंपा है और पदभार ग्रहण किया.

2 देशों के हैं राजदूत
अंजनी कुमार सहाय ने पिछले साल जनवरी में पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में भारत का राजदूत के रूप में भी पदभार ग्रहण किया था. इसके बाद भारत सरकार की ओर से इन्हें मॉरितानिया में भी भारत के राजदूत के रूप में पदस्थापित किया है. अंजनी वर्तमान में 2 देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.

रांची: जिला के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार सहाय को अफ्रीकन देश मॉरितानिया का राजदूत नियुक्त किया गया है. 8 अप्रैल 2021 को उन्होंने पदभार ग्रहण किया है.

ये भी पढ़ें- जून में होगी आकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा, 18 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची में जन्म और शिक्षा भी की पूरी
अंजनी कुमार सहाय का जन्म और शिक्षा दीक्षा रांची में हुआ है. उनके पिता डॉ. केएन सहाय रांची विश्वविद्यालय के मानव शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष थे. उन्होंने बिशप वेस्टकॉट और संत एंथोनी स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की है. इसके बाद उन्होंने संत जेवियर कॉलेज से आर्ट्स में इंटर पास किया है. वहीं दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से यूजी और पीजी की पढ़ाई पूरी की है. 8 अप्रैल 2021 को मॉरितानिया के राष्ट्रपति मोहम्मद उल्द गाजवानी को मॉरितानिया के राष्ट्रपति भवन में आयोजित पारंपरिक समारोह में अपना प्रत्यक्ष पत्र सौंपा है और पदभार ग्रहण किया.

2 देशों के हैं राजदूत
अंजनी कुमार सहाय ने पिछले साल जनवरी में पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में भारत का राजदूत के रूप में भी पदभार ग्रहण किया था. इसके बाद भारत सरकार की ओर से इन्हें मॉरितानिया में भी भारत के राजदूत के रूप में पदस्थापित किया है. अंजनी वर्तमान में 2 देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.