ETV Bharat / city

प्रदेश में दुर्गा पूजा के लिए जारी गाइडलाइन में संशोधन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में बदलाव

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दुर्गा पूजा के लिए गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 1 अक्टूबर को जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन कर दिया गया है. पूजा पंडाल में अब लोगों के इकट्ठा होने की संख्या बढ़ाकर 7 से 15 कर दी गई है. वहीं, अब मंत्रोच्चार, पाठ और आरती के दौरान साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की छूट दे दी गई है. हालांकि इसकी आवाज अधिकतम 55 डेसीबल तक रख सकेंगे.

Amendment in guidelines issued regarding Durga Puja
झारखंड मंत्रालय
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:15 AM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा को लेकर गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 1 अक्टूबर को जारी गाइडलाइन में मामूली संशोधन किया गया है. अब पूजा पंडालों में सात लोगों के बजाय 15 लोग इकट्ठा हो सकेंगे. यही नहीं मंत्रोच्चार, पाठ और आरती के दौरान साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा. हालांकि इसकी अधिकतम आवज 55 डेसीबल तक रखी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें-'खेती मुश्किल है नामुमकिन नहीं', जानिए दो इंजीनियर भाइयों की कहानी

अस्पताल और कोर्ट के पास प्रतिबंध जारी

यह व्यवस्था सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लागू रहेगी. हालांकि नई गाइडलाइन में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच किसी भी तरह का रिकॉर्डेड ऑडियो नहीं बजाया जाए. मसलन भक्तिमय गीत नहीं बजाया जा सकेगा. अगर पूजा पंडाल से 100 मीटर के दायरे में अस्पताल या कोर्ट होगा तो यहां यह व्यवस्था नहीं लागू होगी.

जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में छूट के लिए पूजा समितियां लगातार मांग कर रही थीं. पिछले दिनों मुख्य सत्ताधारी दल झामुमो की तरफ से भी सरकार से आग्रह किया गया था कि पूजा पंडाल में पूजा के दौरान 7 से ज्यादा लोगों की भागीदारी होती है, इसलिए इसमें इजाफा किया जाना चाहिए. वहीं, यह भी मांग की गई थी कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंत्रोच्चार, पाठ और आरती सुनना चाहते हैं लेकिन ऑडियो सिस्टम के इस्तेमाल पर रोक लगने से श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी. इन सुझावों का आकलन करने के बाद गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से पूर्व में जारी 24 गाइड लाइन में से सीरियल नंबर 11 में संशोधन किया गया है और सीरियल नंबर 8 को शिथिल कर दिया गया है.

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा को लेकर गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 1 अक्टूबर को जारी गाइडलाइन में मामूली संशोधन किया गया है. अब पूजा पंडालों में सात लोगों के बजाय 15 लोग इकट्ठा हो सकेंगे. यही नहीं मंत्रोच्चार, पाठ और आरती के दौरान साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा. हालांकि इसकी अधिकतम आवज 55 डेसीबल तक रखी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें-'खेती मुश्किल है नामुमकिन नहीं', जानिए दो इंजीनियर भाइयों की कहानी

अस्पताल और कोर्ट के पास प्रतिबंध जारी

यह व्यवस्था सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लागू रहेगी. हालांकि नई गाइडलाइन में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच किसी भी तरह का रिकॉर्डेड ऑडियो नहीं बजाया जाए. मसलन भक्तिमय गीत नहीं बजाया जा सकेगा. अगर पूजा पंडाल से 100 मीटर के दायरे में अस्पताल या कोर्ट होगा तो यहां यह व्यवस्था नहीं लागू होगी.

जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में छूट के लिए पूजा समितियां लगातार मांग कर रही थीं. पिछले दिनों मुख्य सत्ताधारी दल झामुमो की तरफ से भी सरकार से आग्रह किया गया था कि पूजा पंडाल में पूजा के दौरान 7 से ज्यादा लोगों की भागीदारी होती है, इसलिए इसमें इजाफा किया जाना चाहिए. वहीं, यह भी मांग की गई थी कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंत्रोच्चार, पाठ और आरती सुनना चाहते हैं लेकिन ऑडियो सिस्टम के इस्तेमाल पर रोक लगने से श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी. इन सुझावों का आकलन करने के बाद गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से पूर्व में जारी 24 गाइड लाइन में से सीरियल नंबर 11 में संशोधन किया गया है और सीरियल नंबर 8 को शिथिल कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.