ETV Bharat / city

झारखंड के सभी प्रखंडों में एक साथ सम्मेलन करेगी आजसू पार्टी: सुदेश महतो - आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने को कहा है. इसके लिए पार्टी ने एक साथ राज्य की सभी पंचायतों में सम्मेलन करने की घोषणा की.

AJSU party will held conferences in all blocks in jharkhand
आजसू
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 12:04 PM IST

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और जनता के सवालों पर मुखर होने के लिए तेवर तल्ख करने को कहा है. इसके लिए पार्टी एक साथ राज्य के सभी पंचायतों में सम्मेलन करेगी.

ये भी पढ़ें- राजेश ठाकुर के JPCC अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने मनाया जश्न, स्वागत की तैयारी शुरू

दरअसल, गुरुवार को राज्य के आठ जिलों के अध्यक्षों और 102 प्रखंडों के प्रभारियों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि कार्यकर्ता खुद को इस रूप में ढालें और गांव-गांव में आम आदमी से जुड़ें ताकि किसी भी विषय, मुद्दे पर उलगुलान करने का मुद्दा पैदा हो जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी की बुनियाद को गांव-गांव तक मजबूत करना है. यहां हर क्षेत्र की अपनी पहचान, अपनी भाषा और संस्कृति है. सभी को साथ लेकर चलना ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं का जुड़ना जारी है. पार्टी की नीतियों सिद्धांत पर भरोसा के चलते ही लगातार आगे बढ़ रहे हैं. हमारी पहचान रही है कि पार्टी जनता के साथ सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं उसके बाद भी निरंतर जुड़ी रहती है.

प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं का लगेगा प्रशिक्षण शिविर

आजसू पार्टी ने सभी 260 प्रखंडों एवं सभी नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रशिक्षकों की टीम गठित की गई है. गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई. यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद सभी प्रशिक्षक प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को सांगठनिक क्षमता बढ़ाने तथा आजसू पार्टी की विचारधारा तथा राजनीति की बारीकियों को बतायेंगे.

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और जनता के सवालों पर मुखर होने के लिए तेवर तल्ख करने को कहा है. इसके लिए पार्टी एक साथ राज्य के सभी पंचायतों में सम्मेलन करेगी.

ये भी पढ़ें- राजेश ठाकुर के JPCC अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने मनाया जश्न, स्वागत की तैयारी शुरू

दरअसल, गुरुवार को राज्य के आठ जिलों के अध्यक्षों और 102 प्रखंडों के प्रभारियों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि कार्यकर्ता खुद को इस रूप में ढालें और गांव-गांव में आम आदमी से जुड़ें ताकि किसी भी विषय, मुद्दे पर उलगुलान करने का मुद्दा पैदा हो जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी की बुनियाद को गांव-गांव तक मजबूत करना है. यहां हर क्षेत्र की अपनी पहचान, अपनी भाषा और संस्कृति है. सभी को साथ लेकर चलना ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं का जुड़ना जारी है. पार्टी की नीतियों सिद्धांत पर भरोसा के चलते ही लगातार आगे बढ़ रहे हैं. हमारी पहचान रही है कि पार्टी जनता के साथ सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं उसके बाद भी निरंतर जुड़ी रहती है.

प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं का लगेगा प्रशिक्षण शिविर

आजसू पार्टी ने सभी 260 प्रखंडों एवं सभी नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रशिक्षकों की टीम गठित की गई है. गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई. यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद सभी प्रशिक्षक प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को सांगठनिक क्षमता बढ़ाने तथा आजसू पार्टी की विचारधारा तथा राजनीति की बारीकियों को बतायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.