रांची: अजीत कुमार सिन्हा ने रांची विश्वविद्यालय में नए कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वीसी के पद पर विश्वविद्यालय के प्रोवीसी कामिनी कुमार अतिरिक्त प्रभार पर थे. मार्च 2021 में इस पद से प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे रिटायर्ड हुए थे. तब से रांची विश्वविद्यालय में कुलपति प्रभार पर ही थे. प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार ने कुलपति अजीत कुमार सिन्हा को पदभार दिया.
ये भी पढ़ें:- 4 वीसी 2 प्रो वीसी के नामों पर राज्यपाल ने नहीं दी स्वीकृति, मुख्यमंत्री को नहीं भेजी गई कोई संचिका- राजभवन
5 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति: बताते दें कि राज्य के 5 विश्वविद्यालयों में राजभवन की ओर से कुलपति और प्रति कुलपति नियुक्ती की गई है. इसमें रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शामिल है. रांची विश्वविद्यालय में मार्च 2021 को ही रमेश कुमार पांडे कुलपति के पद से रिटायर हो गए थे. उस दौरान राजभवन की ओर से विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को कुलपति के रूप में प्रभार दिया गया था और तब से प्रोफेशर कामिनी कुमार ही प्रभारी कुलपति के तौर पर काम कर रही थी. इसे लेकर राजभवन की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय समेत अन्य और 4 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति और कुलपति की नियुक्ति की गई है .