रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में है, भारत सहित पूरे राज्यभर में इस महामारी से रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए 3 मई तक की गई है. लेकिन इस लॉकडाउन में कई क्षेत्रों को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है जिसमें कृषि क्षेत्र भी शामिल है. ताकि किसान कृषि संबंधित कार्य अपने खेतों में कर सके, क्योंकि इस समय किसानों के खेतों में फसलों की कटाई का समय होता है खास करके बात करें गेहूं की फसल इस वक्त मुख्य रूप से कटाई की जाती है. लेकिन लोग डाउन की वजह से गेहूं की फसलों को काफी प्रभाव पड़ रहा था कृषि के क्षेत्र में किसानों को दिक्कत ना हो इसके मद्देनजर कृषि कार्य करने के लिए विशेष छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें- लेक व्यू में काम करनेवाले RIMS के डॉक्टर छुपा रहे अपनी पहचान, बढ़ सकती है रिम्स प्रबंधन की परेशानी
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ सूर्य प्रसाद ने बताया कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में किसानों को कम लागत में अच्छी मुनाफा हो इसको लेकर तरह-तरह के गेहूं की किस्मों का उत्पादन किया जाता है. ताकि आने वाले समय में रिसर्च कर किसानों तक बेहतर किस्म की गेहूं का बीज पहुंचाया जा सके कृषि विश्वविद्यालय में दो तरह के किस्म का तैयार किया जाता है. पहला कम अवधि वाली गेहूं का विकसित किया जाता है क्योंकि झारखंड में धान की खेती में ज्यादा समय लगता है इस लिहाज से कम अवधि में ही गेहूं की खेती हो सके वैसे किस्म का विकसित किया जाता है. दूसरा कम सिंचाई में अच्छा पैदावार हो सके ऐसे किस्म का विकसित किया जा रहा है क्योंकि झारखंड में 12% ही क्षेत्र पर सिंचाई की सुविधा है. वहीं, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने कहा कि लॉकडाउन के वजह से गेहूं की फसल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि इस बार रबि की फसल के समय दो तीन बार बारिश भी हुई है और मौसम भी ठंडा रहा है जिसके कारण अधिक समय पर ही गेहूं का फसल तैयार हुआ है. ऐसे में लॉक डाउन का विपरीत परिणाम नहीं पड़ेगा.