रांची: झारखंड एथलेटिक्स संघ ने अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित की. इस दौरान संघ ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के अलावे विभिन्न खेल आयोजनों को लेकर भी इस बैठक के दौरान मुहर लगाई गई.
गौरतलब है कि झारखंड के एथलीट ने कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपने प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोहा मनवाया है. लेकिन राज्य में इन खिलाड़ियों के लिए संबंधित अधिकारी या सरकार ने कोई विशेष काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आस्था ने उठाया इलाके को कचरा मुक्त करने का बीड़ा
इस वार्षिक बैठक और चुनाव में रांची के व्यवसायी उदय प्रताप मन्ना को वरीय उपाध्यक्ष और देवघर के आशीष झा को कोषाध्यक्ष चुना गया है. वर्तमान अध्यक्ष मधुकांत पाठक और महासचिव सीडी सिंह अपने पद पर ही बने रहेंगे. इस एजीएम में विभिन्न सब कमेटियों को मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि बैठक के दौरान राज्य के तमाम प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
एजीएम में लिए गए मुख्य फैसले
बैठक में फर्जी तरीके की मैराथन प्रतियोगिता को रोकने और सरकार के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया है. 15 से 16 फरवरी 2020 को रांची में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की जाएगी. राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में फोटो फिनिश का उपयोग अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण फैसलों पर इस बैठक के दौरान स्वीकृति दी गई है.