रांचीः आरयू में 5 वर्षीय एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन फॉर्म जमा करने का एक और मौका दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन फीस जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब 21 अक्टूबर तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-रांची की बेटी पूजा का कमाल, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता
गौरतलब है कि एलएलबी के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 60 सीटों पर एडमिशन लेने की अनुमति दी है. फ्लैट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी. 12 अक्टूबर तक आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 15 अक्टूबर तक की जाएगी. प्रति सेमेस्टर 30 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है. 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स में 10 सेमेस्टर होगा यानी 10 सेमेस्टर में कुल तीन लाख फीस जमा करना होगा.
बता दें कि रांची के मोरहाबादी स्थित आरयू कैंपस में इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में पढ़ाई के लिए आरयू प्रशासन ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर लिया है. इसमें मूट कोर्ट, लाइब्रेरी, क्लासरूम जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं. इस कोर्स के शुरू हो जाने से आरयू के विद्यार्थियों को अब सहूलियत होगी. उच्च शिक्षा के लिए आरयू की यह व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगा.