रांचीः कोरोना महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. सभी जिलों में इसका सख्ती से पालन कराने का प्रयास हो रहा है. इस दौरान एक जगह से दूसरी जगह पर जाने पर पूरी तरह पाबंदी है. ऐसे में कुछ लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर मुनाफाखोरी करने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस की आड़ में यह सब कुछ चल रहा है.
कुछ निजी एंबुलेंस और ट्रक चालकों ने मुनाफे के लिए ऊंची कीमतों पर सवारी ढुलाई शुरू कर दी है. इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. शहर में एंट्री और एक्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से प्रवेश करने वाले और निकलने वाले हर वाहनों की चेकिंग होगी. पूरी तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश करने या बाहर जाने की अनुमित दी जाएगी.
सघन चेकिंग शुरू
ऐसे सभी प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर चेकिंग शुरू कर दी गई है. रांची के पिस्कामोड़, कटहल मोड़, अरगोड़ा, कांके चांदनी चौक, पिठोरिया चौक, बोड़ेया चौक, करमटोली चौक, बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, नामकुम चौक, सदाबहार चौक, सिंह मोड़ हटिया, तुपुदाना चौक, धुर्वा, दलादिली चौक सहित शहर के अन्य प्रवेश मार्गों पर सख्ती शुरू कर दी गई है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने इससे संबंधित जांच का आदेश जारी कर दिया है.
अवैध सवारी वाहन होंगे जब्त
चिह्नित किए गए एंट्री-एक्जिट प्वाइंट को बतौर चेकपोस्ट काम करेगी. ऐसी जगहों पर किसी भी प्रकार के वाहनों पर अवैध सवारी मिलने पर वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन को लेकर बने चेक पोस्ट पर सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद आसानी से ये लोग निकल जाते हैं.
पुलिस को शिकायत मिली है कि एंबुलेस, ट्रक व अन्य वाहन के ड्राइवर सवारी बैठाकर एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा रहे हैं. प्रभारी सिटी एसपी सह ट्रैफिक अजीत पीटर डुंगडुंग ने ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः पारस हॉस्पिटल को बनाया गया 50 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल
चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों से विशेष रूप से जांच पड़ताल करने को कहा गया है. एंबुलेस में मरीज कौन है अथवा नहीं है, पूरी तरह जांच के बाद ही वाहन को जाने देने के लिए कहा गया है. साथ ही ऐसे अवैध काम में लगे चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक में होगी जांच
आकस्मिक सेवा में लगे ट्रकों की भी जांच करने को कहा गया है. यदि ट्रक में ड्राइवर व खलासी के अलावा तीसरा व्यक्ति बैठा है तो उसे भी सख्ती से जांच करने को कहा गया है. आवश्यकता पड़ने पर ट्रक मालिक से भी जानकारी लेने को कहा गया है. बता दें कि झारखंड में दूसरा कोरोना पॉजिटीव मरीज हजारीबाग निवासी व्यक्ति आसनसोल से ट्रक और ट्रैक्टरों से लिफ्ट लेकर ही आया था.
डायलिसिस मरीज का रास्ता नहीं रोके
प्रभारी सिटी एसपी अजीत पीटर ने कहा है कि एंबुलेंस या किसी निजी वाहनों में डायलिसिस के मरीज जाते हैं उन्हें नहीं रोका जाएगा. ऐसे मरीज को ले जाने वाले किसी भी पोस्ट पर रुककर इसकी जानकारी दें, ताकि आगे की पोस्ट पर इसकी सूचना प्रसारित की जाए.
ऐसे मरीज को तभी अनुमति मिलेगी, जब उनके पास वैध मेडिकल प्रमाण होगा. इसके अलावा किसी भी इमरजेंसी वाले मरीज के परिजन सर्टिफिकेट व कागजात दिखाते हैं तो उन्हें किसी भी वाहन से जाने की छूट होगी. ऐसे मरीज का रास्ता नहीं रोका जाएगा.