रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर अपनाए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग ने राज्य सरकार को भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया है. उनमें सबसे ज्यादा सक्रियता ट्विटर पर देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 सदस्य वाली स्टेट कैबिनेट में मुख्यमंत्री सोरेन के अलावा तीन अन्य मंत्रियों के वेरीफाइड अकाउंट हैं, जबकि चार मंत्रियों के अकाउंट वेरीफाइड नहीं हैं. हैरत की बात यह है कि सोशल मीडिया के इस दौर में तीन ऐसे मंत्री भी हैं, जिनका ट्विटर अकाउंट नहीं है. उन 3 में महिला मंत्री जोबा मांझी के अलावा कृषि मंत्री बादल और संसदीय कार्य मंत्री के साथ ग्रामीण विकास कार्य विभाग संभाल रहे आलमगीर आलम का नाम शामिल है.
सीएम हेमंत सोरेन सबसे अधिक सक्रिय
ट्विटर पर सक्रियता के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी एक्टिव हैं. एक तरफ सोरेन अपने टि्वटर हैंडल से प्रशासनिक महकमे को हैंडल कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्हें ट्विटर पर आने वाली समस्याओं पर भी वे एक्टिव हैं. शुक्रवार को अपने किए गए ट्वीट में सीएम राज्य सरकार के अलग-अलग कॉल सेंटर में काम कर रहे युवाओं का अपने ट्वीट के माध्यम से उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में साफ लिखा है कि इस आपदा की घड़ी में दूसरे राज्य में फंसे राज्यवासियों की सेवा में लगे इन युवाओं को वह नमन करते हैं. उससे पहले किए गए ट्वीट मैंने साफ लिखा है कि एक दूसरे से दूर रहें, पर दिलों को जोड़े रखें, घर में रहें, सुरक्षित रहें. सीएम का यह ट्विटर हैंडल जनवरी 2018 में शुरू किया गया है और अब तक इससे 8000 से अधिक ट्वीट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों की सेवा में लगे युवाओं का जताया आभार, कहा- नमन करता हूं
हेल्थ मिनिस्टर भी कर रहे हैं ट्विटर का उपयोग
कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के मंत्री बन्ना गुप्ता भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि पर उन्होंने मैसेज भी दिया है. इसके अलावा विभिन्न मीडिया हाउसेस की क्लिपिंग के अलावा बन्ना गुप्ता लोगों से इस आपदा की घड़ी में घर में रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. साथ ही हेल्थ मिनिस्टर अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने 2013 में भी ट्विटर ज्वाइन किया था और उनके अब तक 1000 से अधिक ट्वीट हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: अंतरराष्ट्रीय एथलीट रामचंद्र सांगा खेती-बाड़ी कर खुद को रख रहे फिट
अपने इलाकों की समस्या को लेकर रहते हैं ठाकुर एक्टिव
वहीं, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ट्विटर अकाउंट से 232 ट्वीट किए गए हैं और वह भी अपने वेरीफाइड अकाउंट पर एक्टिव हैं. हालांकि, फिलहाल वह स्लिप डिस्क होने की वजह से फिजिकली एक्टिव नहीं हैं, बावजूद इसके ट्विटर पर एक्टिव हैं. अपने इलाकों की समस्या के अलावा वह मुख्यमंत्री के ट्वीट पर भी जवाब दे रहे हैं. उनका टि्वटर अकाउंट इसी साल फरवरी महीने में शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें- युवक ने कई लड़कियों की तस्वीर को कोरोना पॉजिटिव बता किया वायरल, DGP ने लिया संज्ञान
भोक्ता ने लगाई है असेंबली और अधिकारियों के साथ की फोटो
इधर, राज्य में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अप्रैल 2019 में टि्वटर फॉलो करना शुरू किया है. अभी तक उनके 61 ट्वीट आए हैं, जिनमें लेटेस्ट 18 मार्च को किया गया है. हालांकि, उनका वेरीफाइड पेज नहीं है. लेकिन उनके नाम और फोटो के अलावा उनसे जुड़ी हुई कई तस्वीरें इसपर शेयर की हुई हैं. उन तस्वीरों में विधानसभा के अलावा अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक वाली तस्वीरें भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, युवक गिरफ्तार
चंपई सोरेन भी ट्विटर पर नहीं हैं उतने सक्रिय
वहीं, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के नाम से ट्विटर पर दो अकाउंट दिखता है, उनमें से कोई भी वेरीफाइड नहीं है. हालांकि, एक से 334 ट्वीट किए गए हैं और यह अप्रैल 2019 में शुरू किया गया है. जबकि दूसरे पर सक्रियता नजर नहीं आती है. अक्टूबर 2019 में शुरू किए गए इस अकाउंट से महज 5 ट्वीट किए हैं.