रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद शनिवार को घंटे भर के भीतर एक पीड़ित की गुहार सुन ली गई. साथ ही जमशेदपुर में उसे आश्रय गृह उपलब्ध करा दिया गया. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर को एक कैंसर पीड़ित महिला को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ने और उन्हें मदद करने का निर्देश दिया. जिसके बाद उसे तुरंत आश्रय गृह की व्यवस्था करवा दी गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने डाला त्योहार पर खलल, सादगी के साथ मनाई जा रही गणेश पूजा
ऑटो में सो रहा था कैंसर पीड़ित का परिवार
मुख्यमंत्री को बताया गया कि जामताड़ा की पूर्णिमा देवी बहुत गरीब महिला हैं. इस बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि उन्हें कैंसर हुआ है. अपने इलाज के लिए वह घर का सब कुछ बेच चुकी हैं. पिछले 14 दिनों से जमशेदपुर स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं, गेस्ट हाउस नहीं मिलने के कारण परिवार ऑटो में सो रहा है.