रांची: कोरोना संक्रमण से बचाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोपी राजीव सिंह कोरोना पॉजिटिव निकला है. सीआईडी की टीम ने उसे 2 दिन की रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद जेल वापस भेजने से पहले आरोपी की कोरोना जांच कराई गई थी, अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे हड़कंप मचा है, पूछताछ करने वाले अधिकारियों की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से मौत होने पर कोरोना वॉरियर्स को मिलेंगे 25 लाख, आम लोगों के लिए नहीं है कोई प्रावधान
दो दिन हुई थी पूछताछ
राजीव सिंह को सीआईडी ने बीते हफ्ते कालाबाजारी के आरोप में जेल भेजा था. गुरुवार को रिमांड मिलने के बाद आरोपी को सीआईडी मुख्यालय लाया गया. गुरुवार और शुक्रवार को सीआईडी में केस के जांच पदाधिकारी डीएसपी अनुदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी राजीव से पूछताछ कर रहे थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल राजीव को जेल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. ठीक होने के बाद उसे वापस जेल भेजा जाएगा.
जांच अधिकारियों पर संक्रमण का खतरा
राजीव के कोरोना पॉजिटिव आने से पूछताछ करने वाले सीआईडी अधिकारियों के भी संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसमें पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने विशेष सतर्कता बरती थी. हालांकि इसके बावजूद सभी जांच अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि राजीव कुमार सिंह को एक स्टिंग के बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद ही केस को सीआईडी एडीजी के आदेश पर टेकओवर कर लिया गया था. राजीव के पास से पुलिस ने 5 इंजेक्शन बरामद किए थे.