नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी में कैब चालक के साथ लूटपाट और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने राज्य भाग गया था. आरोपी की पहचान सुनील कुमार यादव के तौर पर हुई है. पुलिस ने इसके पास से लूटी गई स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोविड-19 के केस में जबरदस्त उछाल, जानें 5 जून का अपडेट
पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि 22 मार्च को सत्यभान ने अपने भाई राहुल कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोविंदपुरी थाने में दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि 19 तारीख की सुबह 10ः00 बजे भाई कैब लेकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. आसपास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला था.
शिकायत बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से कैब की लोकेशन झारखंड में देखा गया. जिसके बाद पुलिस की एक टीम झारखंड पहुंची और 30 मई को कोडरमा थाना क्षेत्र से सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में पता चला है कि दो लाख की उधारी चुकाने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. उसने पहले कैब चालक को नजफगढ़ बुलाया. उसके बाद वहां से फरीदाबाद के लिए निकला और बीच रास्ते में ही कार को रुकवा और राहुल की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने कैब और मोबाइल लेकर झारखंड चला गया था.