रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर ई-मेल के जरिए अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी दो बार हेमंत सोरेन को ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी. इस बार सीएम हेमंत को बेंगलुरु के पते पर रहने वाले एक युवक के नाम पर ई-मेल भेजकर अपशब्द कहा गया है.
ये भी पढ़ें- हेंमत सोरेन को भेजा गया धमकी भरा पत्र, थाने में FIR
गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज
मामले को लेकर रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में यह लिखा गया है कि मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के ई-मेल आईडी 'सेक्रेटरी टू सीएम' पर विक्रम नाम के एक व्यक्ति ने ई-मेल भेजकर सीएम को अपशब्द कहा है. मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच में पाया है कि जिस ई-मेल आईडी से सीएम को अपशब्द लिखकर भेजा गया है. वह बेंगलुरु में रहने वाले किसी युवक विक्रम की ओर से भेजा गया है. गोंदा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर साइबर टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
पहले भी तीन बार सीएम को ई-मेल से मिल चुकी है धमकी
बीते 4 जनवरी को राजधानी के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के बाद 5 जनवरी को उन्हें एक बेनामी ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री आवास में तैनात विशेष शाखा के दारोगा मोहम्मद तंजील खान के बयान पर रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी (केस नंबर 02/2021) दर्ज की गई थी. वहीं, पिछले साल भी जुलाई महीने में भी ई-मेल भेजकर सीएम को धमकी दी गई थी. अपराधियों ने 8 व 17 जुलाई 2020 को ई-मेल भेजकर धमकी दी थी. इस मामले में रांची के साइबर थाने में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी व स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया था.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल
अब तक हाथ खाली
सीएम हेमंत सोरेन को धमकी देने के मामले में अभी तक झारखंड पुलिस के हाथ खाली हैं. सभी मामलों में जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. दरअसल जिस सरवर का प्रयोग कर सीएम को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे. दोनों स्विट्जरलैंड और जर्मनी का है. झारखंड पुलिस ने दोनों देशो को इस मामले को लेकर पत्र भी भेजा है.