रांचीः 19वीं एशियन गेम्स 2022 में हिस्सा लेने के लिए संभावित भारतीय महिला कबड्डी टीम की घोषणा की गई है. संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 24 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है. इसके साथ ही भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की भी घोषणा हुई है. हालांकि पुरुष टीम की भी संभावित खिलाड़ियों के नाम की ही घोषणा हुई है. महिला संभावित कबड्डी टीम में झारखंड की आरती का भी चयन हुआ है.
भारतीय कबड्डी टीम महिला हो या पुरुष टीम, दोनों टीमों में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम में झारखंड की आरती को भी चयन किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पुड्डुचेरी, इंडियन रेलवे, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा समेत कई राज्यों के खिलाड़ी इस टीम में शामिल है. गौरतलब है कि संभावित खिलाड़ी अब भारतीय टीम में फाइनल सेलेक्शन के लिए ट्रायल देंगे. ट्रायल के बाद फाइनल टीम लिस्ट की जारी की जाएगी.
बता दें कि 19वें एशियाई खेलों का आयोजन 10 से 25 सितंबर तक चीन के हांगझाऊ में होगा. यह चीन का तीसरा शहर है, जहां एशियाई खेलों के आयोजन होंगे. इससे पहले चीन के बीजिंग और ग्वांगझू शहर में एशियाई खेलों का आयोजन हो चुका है.