रांची: शनिवार को रांची के सदर अस्पताल में एक महिला ने सिस्टम की लापरवाही की वजह से गेट पर ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया. दरअसल, खूंटी के अर्की की रहने वाली चमड़ी देवी को अचानक लेबर पेन हुआ. इसके बाद वह बुंडू के अनुमंडल अस्पताल पहुंची, लेकिन चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते चमड़ी देवी का दर्द बढ़ने लगा और किसी तरह चमड़ी देवी के पति मंगल मुंडा ने उसे सदर अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी पर तैनात नर्सों की लापरवाही की वजह से चमड़ी देवी का दर्द असहनीय हो गया. इस दौरान उसने अपने बच्चे को अस्पताल के बाहर गेट के सामने ही जन्म दे दिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अस्पताल में आकर काफी कोशिश की कि जल्द से जल्द उसे लेबर रूम पहुंचा दिया जाए, लेकिन अस्पताल में ना तो ट्रॉली मिली और ना ही कोई नर्स मौजूद थी. इस वजह से पति मंगल मुंडा को खुद से ही ट्रॉली का इंतजाम करना पड़ा. यह भी बताया जा रहा है कि अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने इमरजेंसी केस की नजाकत को नहीं समझा और कर्मचारियों ने गर्भवती महिला के पति को कागजी प्रक्रिया पूरा करने की बात सामने आ रही है.
गर्भवती महिला के पति मंगल मुंडा का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से लोगों की जान भी जा सकती है. इसीलिए वह सरकार से गुहार लगाते हैं कि इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें. ताकि उनके जैसी परेशानी किसी अन्य लोगों को ना झेलनी पड़े.