रांची: कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने बुधवार को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में 22 दुकानों जांच की. इस क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया.
नोटिस देने के बाद किया गया सील
जांच के क्रम में 5 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद सभी 5 दुकानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. श्री श्याम एक्सक्लूसिव क्लॉथ स्टोर, अपना बाजार, गणेश स्टोर, विशाल हार्डवेयर, न्यू शंकर होटल. यह सभी दुकानें टाटीसिल्वे क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें: चाकू के बल पर महिला से लूटा मोबाइल, आरोपी को भीड़ ने किया अधमरा
जिला प्रशासन द्वारा लगातार जारी है जांच
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच जारी है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है। जो हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में जांच कर रही है।